बदलापुर : कांग्रेस सरकार में नियुक्त रचनाकारों को भी हटाया
कांग्रेस सरकार में नियुक्ति पाए वरिष्ठ पत्रकारों के बाद अब भाजपा सरकार ने रचनाकारों के प्रति भी बदले की कार्रवाई की है। भाजपा सरकार पांच अकादमियों के निदेशकों को हटा दिया है।

सरकार बनाते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बदले की कार्रवाई करते हुए कांग्रेस सरकार में नियुक्त अधिकारियों बदलना व विभिन्न आयोगों में हुई नियुक्तियों को रद्द करना शुरू कर दिया था। इसी क्रम में सरकार ने रचनाकारों पर भी बदले की कार्रवाई की। मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद ने एक आदेश जारी कर संस्कृति परिषद के अधीन संचालित पांच अकादमियों के निदेशकों को हटा दिया है।
क्लिक : एमसीयू के कुलपति से नई सरकार ने लिया इस्तीफा
मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के सचिव और राज्य के प्रमुख सचिव, संस्कृति विभाग पंकज राग द्वारा जारी आदेश में आदिवासी लोक कला और बोली विकास अकादमी के निदेशक राजेश प्रसाद मिश्र, उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक अखिलेश वर्मा, साहित्य अकादमी के निदेशक नवल शुक्ल, सिंधी साहित्य अकादमी के निदेशक नरेश कुमार गिदवानी, मराठी साहित्य अकादमी की निदेशक पौर्णिमा प्रदीप हुण्डीवाले का मनोनयन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया। सर्जक समाज में इस कार्रवाई पर रोष है। गौेरतलब है कि भाजपा सरकार ने पत्रकारिता विश्वविद्यालय (एमसीयू) के कुलपति वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी से भी इस्तीफा ले लिया है। अपने सुधार कार्यों से चर्चा में आए तिवारी के साथ ही प्रोफेसर के रूप में नियुक्त वरिष्ठ पत्रकारों को भी हटा दिया गया है।