Corona: बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी पॉजिटिव

MP Corona Update: भोपाल में गुरुवार को मिले 90 नए कोरोना संक्रमित मरीज

Updated: Aug 14, 2020, 12:51 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में गुरुवार को कोरोना के 90 नए मरीज मिले हैं। आज मिले मरीजों में बीजेपी नेता दुर्गेश केसवानी भी शामिल हैं। बीजेपी नेता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है। उन्होने अपने ट्वीट में लिखा है कि उनकी पहली कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होने जानकारी दी है कि वह पिछले 5 दिन से होम क्वारंटाइन हैं। लेकिन उससे पहले उन्होंने कई टीवी चैनल्स में डिबेट में भाग लिया था।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में लगातार नेता कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। पिछले दिनों चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कोरोना संक्रमित हुए थे। वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री सुहास भगत, मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा समेत कई नेता अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं कई विधायक कुणाल चौधरी, नीना वर्मा, विक्रम वर्मा भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं।

भोपाल में 24 घंटे में 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जबकि कोरोना से प्रदेश में 15 मरीजों की जान गई। प्रदेश में अब तक कुल 1048 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 870 नए मरीज मिले थे। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 41 हजार 694 तक पहुंच गई है।