MP By Poll: इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू ने पकड़ा वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा, चुनाव आयोग से शिकायत की तैयारी

Voter List Scam: सांवेर से प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने BLO को फर्जी नाम वोटर लिस्ट में जोड़ते पकड़ा, बीजेपी -प्रशासन पर मिलीभगत का लगाया आरोप

Updated: Oct 05, 2020, 11:20 AM IST

Photo Courtesy: Bhaskar
Photo Courtesy: Bhaskar

इंदौर। इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने मतदाता सूची में भारी धांधली का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू का कहना है कि उन्होंने अपने इलाके में बीएलओ को फर्जी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि इंडेक्स मेडिकल कालेज में बीएलओ फर्जी वोटरों के नाम जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि  इसकी शिकायत चुनाव आयोग की जाएगी।

कांग्रेस प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि प्रशासनिक अधिकारियों और बीजेपी नेताओं की मिलीभगत से नकली मतदाताओं के नाम लिस्ट में जोड़े जा रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप है कि पटवारी और बीएलओ बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। सत्ता पक्ष को लाभ पहुंचाने के लिए बीएलओ द्वारा करीब दो हजार फर्जी वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जा रहे थे। कांग्रेस नेता ने इस पूरे मामले की शिकायत खुड़ैल थाने में की है।

कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि इंडेक्स हॉस्पिटल में फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़ने का काम किया जा रहा था। प्रेमचंद गुड्डू को मामले की खबर मिली जिसके बाद उन्होंने बीएलओ और पटवारी को इंडेक्स कॉलेज में रंगे हाथों पकड़ा है। आपको बता दें कि सांवेर सीट पर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए तुलसीराम सिलावट और प्रेमचंद गुड्डू में मुकाबला है। दोनों ही पार्टियां इस सीट को जीतने के लिए पूरा ज़ोर लगा रही हैं। लेकिन चुनाव जीतने के लिए फर्जी वोटर बनाने के आरोप ने इस मुकाबले को एक अलग ही रंग दे दिया है। अब देखने वाली बात ये है कि चुनाव आयोग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।