सीएम शिवराज के दोनों हाथ व्यस्त हैं, एक भ्रष्टाचार में और दूसरा अत्याचार में: कमलनाथ

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रू महीने, 500 रू में गैस सिलेण्डर, 100 यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट पर बिजली बिल आधा, फिर से किसान कर्ज माफी और पुरानी पेंशन बहाली की जायेगी: कमलनाथ

Updated: Aug 25, 2023, 06:20 PM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को मुरैना जिले के अंबाह में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीसीसी चीफ ने सीएम चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने
मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार और घोटालों का प्रदेश बना दिया है। जहां देखो वहां भ्रष्टाचार है। ऐसा कोई विभाग या संस्था नहीं बची जहां भ्रष्टाचार न हो, जहां घोटाला नहीं हुआ हो। शिवराज सिंह ने भ्रष्टाचार की एक व्यवस्था बना रखी है, 50 प्रतिशत कमीशन का खेल चल रहा है। हर जगह पैसा दो काम लो। यदि आप भ्रष्टाचार के शिकार नहीं हैं तो गवाह हैं।

कमलनाथ ने आगे कहा, 'शिवराज सिंह के तो दोनों हाथ व्यस्त हैं एक भ्रष्टाचार में और दूसरा अत्याचार में। महिलाओं पर अत्याचार, किसानों पर अत्याचार और बेरोजगारी में प्रदेश नंबर वन है। हमने अपनी सरकार में पहली किश्त में मुरैना में 46 हजार किसानों का कर्जा माफ किया था आगे दूसरी किश्त चालू होने वाली थी कि धोखे से सरकार गिरा दी। शिवराज जी बीते दो-तीन महीने से जहां भी जाते हैं, वहां एक नया झूठ बोलकर आते हैं। आज प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने है। हर वर्ग परेशान है, आज की युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में है, यदि युवाओं का भविष्य ही अंधकार में रहेगा तो प्रदेश का भविष्य कैसा होगा। आने वाला चुनाव मप्र का भविष्य तय करेगा, युवाओं का भविष्य तय करेगा। कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट देगी।'

यह भी पढ़ें: बिकाऊ लोगों ने सरकार बनाने के लिए खुद का सौदा किया, मुरैना जिले के अंबाह में सिंधिया पर बरसे कमलनाथ

कमलनाथ ने मुरैना के वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि, 'चंबल का पानी जोश देने वाला है, यह तो मैंने भी एहसास कर लिया। मुरैना की पहचान गजक से है, मुझे याद है जवानी में मुरैना आकर यहां का गजक खाता था, गजक हमें बहुत पसंद है। यह बहुत पुरानी बात है, मुरैना के तेल से पूरे देश में खाना पकाया जाता है। यहां आकर मुझे बहुत खुशी हुई और आपने इतनी बड़ी संख्या में यहां आकर मुझे बल और शक्ति दी। मैं जब यहां आ रहा था तो हेलीकॉप्टर से देख रहा था कितने उद्योग हैं, बड़े-बड़े नेता यहां रहे हैं और मुरैना जिले का क्या हाल है। खेती, मजदूरी और कोई रोजगार का कोई दूसरा मौका नहीं है। यहां आर्थिक गतिविधि का भी कोई मौका नहीं। यहां के तेल मिल मालिकों ने मुझे आवेदन देकर कहा था कि हमारी मदद करिए, मुरैना की रेत खदानें हमारे नौजवानों को क्यों नहीं दी जा सकती हमारे नौजवान काम में लगेंगे। कांग्रेस की सरकार आएगी तो यहां रेत पर पहला अधिकार यहां के नौजवानों का होगा।'

कमलनाथ ने ऐलान करते हुए कहा कि, 'कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रू. महीने, 500 रू. में गैस सिलेण्डर, 100 यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट पर बिजली बिल आधा, फिर से किसान कर्ज माफी और पुरानी पेंशन बहाली की जाएगी। कमलनाथ ने आगे कहा कि, 'शिवराज सिंह घोषणा करते हैं 10 महीने में एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा, मैं उनसे कहता हूं जो पद खाली पड़े हैं, पहले उनको तो भर दीजिए। शिवराज जी झूठी घोषणाएं बंद करिए। एक करोड़ नौजवान मध्य प्रदेश में बेरोजगार है यह सबसे बड़ी चुनौती है, बेरोजगारी तभी दूर होगी जब यहां उद्योग लगेगा, आप भी उसी दुकान में जाते हैं जहां आपको विश्वास हो विश्वास से निवेश आता है, मुरैना में निवेश आएगा तभी बेरोजगारी से मुकाबला कर पाएंगे। प्रदेश में निवेश नहीं आता क्योंकि यहां उद्योगपतियों को विश्वास नहीं है, कोई निवेश लगाने को तैयार नहीं है। अगर एक उद्योग लगता है तो उसके साथ-साथ कई रोजगार शुरू हो जाते हैं और लोगों को रोजगार मिलता है। प्रदेश चलाने के लिए एक विजन की जरूरत होती है, लेकिन शिवराज सरकार केवल टेलीविजन, प्रचार-प्रसार और दिखावे की राजनीति करती है।'

यह भी पढ़ें: BJP के घोषित उम्मीदवारों के खर्चे को चुनाव खर्च में जोड़ा जाए, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की मांग
 
कमलनाथ ने आगे कहा कि, 'शिवराज सिंह को आज बहने याद आने लगी, कर्मचारी याद आने लगे, 18 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, चुनाव आते देख उनकी झूठ की मशीन डबल स्पीड से चलने लगी है, जहां भी जाते हैं झूठी घोषणा करके आते हैं। 22 हजार पुरानी घोषणाएं है, जिनका शिवराज सिंह को कोई अता-पता नहीं है और चुनाव को देखकर पांच महीने में ही 1500 से अधिक और नई घोषणाएं कर दी। शिवराज जी और जनता को और कितना भ्रमित करेंगे। प्रदेश की जनता ने अब उन्हें विदा करने का मन बना लिया है, 4 महीने बाद अब जब कांग्रेस की सरकार आएगी हम सभी किसानों का कर्ज माफ करेंगे। हमने 15 महीने की अपनी सरकार में अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया, 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, 100 रू. में 100 यूनिट बिजली दी, गौशालाओं का निर्माण कराया, माफिया राज को समाप्त करने की शुरूआत की, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया।'