CM शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र में दलित महिला अफसर पर हमला, सुनवाई नहीं

बुधनी की मुख्य नगर परिषद अधिकारी ज्योति सुनेरे की शिकायत है कि उन पर कुछ लोग लगातार हमले कर रहे हैं। दलित अफसर की पीड़ा की सुनवाई नहीं हो रही है।

Publish: May 30, 2020, 02:53 AM IST

Madhya Pradesh के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र बुधनी में दलित महिला अफसर पर जानलेवा हमला हुआ है। बुधनी की मुख्य नगर परिषद अधिकारी ज्योति सुनेरे की शिकायत है कि उन पर कुछ लोग लगातार हमले कर रहे हैं। कुछ दिन पहले उनकी कार को जला दिया गया था।

पुलिस को की गई शिकायत में सीएमओ ज्योति सुनेरे ने बताया कि 22 मई की मध्यरात्रि को जब वो अपने आवास पर सो रही थीं। तो अचानक विस्फोट और चिंगारी की आवाज़ सुनाई देने से उनकी नींद टूट गई। उन्होंने अपने आवास के बाहर अपनी कार को जलता पाया। ज्योति के कार में लगभग 2 लाख रुपए की सामग्री जल कर राख हो गई। ज्योति ने अपनी शिकायत में बताया था कि कुछ संदिग्ध पिछले एक महीने से से ही हाथ धो कर पीछे पड़े हुए हैं। ज्योति ने अपनी शिकायत में बताया कि 30 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर की खिड़कियां खोल कर भाग गया था। साथ ही कई बार कार से भोपाल जाते समय अज्ञात द्वारा उनकी कार पर हमला भी हो चुका है। ज्योति ने अपनी शिकायत में बताया कि इस घटनाक्रम के बारे में वे अनुविभागीय पुलीस अधिकारी को पहले भी अवगत करा चुकी हैं, लेकिन अब तक उनकी फरियाद की कोई सुध नहीं ली गई है।

ज्योति ने अनुविभागीय पुलिस अधिकारी से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उनके आवास पर पुलिस सुरक्षा बल मुहैया कराने की मांग की है साथ ही दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

आरोपियों को बचा रही पुलिस : कांग्रेस

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जो खुद को बहन-बेटियों का मामा बताते हैं ,इनके विधानसभा क्षेत्र बुधनी में एक दलित महिला अधिकारी को माफियाओं द्वारा अनुचित कार्य कराने के लिए, उन्हें डराने-धमकाने के लिये उनके घर पर आगजनी की घटना करायी जाती है और एक सप्ताह बाद भी ना आरोपियों की गिरफ्तारी होती है और ना उस महिला अधिकारी को सुरक्षा प्रदान की जाती है। महिला अधिकारी के मुख्यमंत्री के नाम दिये आवेदन में भी स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि बावई, गाडरवारा, औबेदुल्लागंज, विदिशा व अन्य निकायों में भी इस तरह के हमले देखे गए हैं। इन क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारियों पर माफिया दबाव, डर और भय का माहौल बनाकर अनुचित कार्य कराना चाहते हैं। सलूजा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग की है कि कमलनाथ सरकार ने जिस प्रकार माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ा था और प्रदेश से माफिया राज की समाप्ति की थी , शिवराज सरकार आते ही माफियाओं के हौसले फिर बुलंद हो चले हैं, इन माफियाओं के खिलाफ कमलनाथ सरकार की तरह ही कड़ी कार्रवाई हो।