तीर्थ यात्रियों से भरी बस डंपर से टकराई, 10 की हालत गंभीर

कर्नाटक के थे सभी यात्री, मध्य प्रदेश के रीवा में हुई दुर्घटना ।

Updated: Feb 28, 2023, 07:41 AM IST

रीवा। मगलवार को एक बार फिर रफ्तार का कहर बरपा।और इस रफ्तार के कहर में यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई ।10 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है

 दुर्घटना रीवा वाराणसी राज्य मार्ग पर हुई है। बताया जा रहा है की बस की रफ्तार तेज थी। इसी दौरान सामने से आंधी की तरह आ रहे डंपर ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बस के अंदर अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में तकरीबन 10 यात्री घायल हुए ।

स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के बाद तत्काल लोग घटना स्थल पर पहुंचे। सभी घायल यात्रियों को बस के अंदर से निकल कर रीवा के गांधी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और बताया की बस के अंदर करीब 30 यात्री सवार थे। सभी यात्री कर्नाटक से बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर गए थे। तभी लौटते वक्त हाइवे पर सामने से आ रही डंपर से बस को टक्कर मार दी। 

वहीं यात्रियों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया की 10 में से 3 यात्रियों की हालत गंभीर है। सभी का इलाज जारी