CM मोहन यादव के काफिले की कार ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोग घायल

राजगढ़ में रविवार की दोपहर सीएम मोहन यादव के काफिले में शामिल एक स्पेयर वाहन से एक ऑटो टकरा गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए।

Updated: Aug 04, 2024, 07:05 PM IST

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। हादसा राजगढ़ के सारंगपुर में रविवार की दोपहर हुआ जिसमें एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना के दौरान सीएम के काफिले को प्रभारी कलेक्टर महिप किशोर तेजस्वी और एसपी आदित्य मिश्रा भी फॉलो कर रहे हैं। वे लोगों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। साथ ही घायलों की जानकारी लेते हुए वहां मौजूद डॉक्टर को निर्देश दिए।

दरअसल, सीएम डॉ मोहन यादव रविवार को शाजापुर जाने के लिए भोपाल से कार से निकले थे। उनके काफिले के पीछे चल रहे स्पेयर वाहन फॉर्च्यूनर गाड़ी चल रही थी। इसी गाड़ी से सवारी ऑटो रिक्शा टकरा गया। 

ऑटो में ऑटो चालक पति आरिफ पत्नी और दो बच्चो को लेकर जा रहा था। घटना में महिला और एक बच्चे को मामूली रूप से जख्मी हो गए। जबकि आमीन पिता आरिफ उम्र 13 की कमर और पैर में चोटे आई है। एसपी ने बताया की घटना में कोई गंभीर नहीं है। एक्सरे करवाया गया जिसमें पता चला है कि मामूली चोटे आई हैं।