ट्रेन के कंपन से ढह गया रेलवे स्टेशन, रुट की ट्रेनें रहीं प्रभावित

बुरहानपुर के पास चांदनी रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा, स्टेशन के एक हिस्से का छज्जा टूट कर गिर गया, उसी दौरान सौ किलोमीटर प्रति घंटे की ज़्यादा रफ्तार से गुजर रही थी पुष्पक एक्सप्रेस

Updated: May 27, 2021, 06:07 AM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

बुरहानपुर। बुरहानपुर में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बुधवार शाम को ट्रेन के गुजरने के कारण चांदनी रेलवे स्टेशन ढह गया। स्टेशन की दीवारें तेज़ रफ़्तार में गुज़र रही ट्रेन के कंपन को नहीं झेल पाईं और स्टेशन की बिल्डिंग का एक हिस्सा टूट गया। 

यह घटना बुधवार दोपहर को चार बजे हुई। बुरहानपुर के नेपानगर और असीगढ़ के बीच जंगल में स्थित चांदनी स्टेशन से रोज़ाना गुजरने वाली पुष्पक एक्सप्रेस जा रही थी। ट्रेन करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुज़र रही थी। कि तभी तेज़ रफ़्तार ट्रेन के कंपन से स्टेशन की बिल्डिंग का एक हिस्सा भरभराकर ढह गया। 

यह भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने एक साल बाद भी नहीं दिया पुलिस कॉन्स्टेबल के परिवार को मुआवजा, पत्नी ने केजरीवाल को लिखा मार्मिक पत्र

हालांकि इस हादसे में किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है। लेकिन जब ट्रेन गुज़र रही थी, तो उसके कंपन ने स्टेशन सुप्रीटेंडेंट के कमरे को भी अपनी जद में ले लिया। स्टेशन सुप्रीटेंडेंट के कमरे की खिड़कियों के कांच टूट गए। बोर्ड भी कंपन के कारण गिर गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के समय ASM प्रदीप पवार ट्रेन को हरी झंडी दिखाने बाहर निकले थे। लेकिन अपनी आंखों से बिल्डिंग को गिरता देख वे चौंक गए और वहां से दूर हो गए। 

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया कानून के खिलाफ कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा, लोकतंत्र के ऑक्सीजन को खत्म करना चाहती है सरकार

हादसे का शिकार हुई स्टेशन की बिल्डिंग करीब 14 साल पुरानी है। हादसे की सूचना मिलने पर भुसावल के एडीआरएम मनोज सिन्हा रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद बुरहानपुर की जीआरपी और आरपीएफ को मौके पर तैनात किया गया। हादसे के कारण ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित रही। शाम के 6 बजे तक चार ट्रेनों को आउटर पर रोके रखा गया। पुष्पक एक्सप्रेस को भी एक घंटे तक रोक कर रखा गया।