बाघों के इलाके में पहुंचा नामीबियाई चीता, कूनो से निकल कर माधव नेशनल पार्क में किया प्रवेश

कूनो का मुख्य वन क्षेत्र 748 वर्ग किलोमीटर है, जबकि इसका बफर क्षेत्र 487 वर्ग किलोमीटर है

Publish: Apr 19, 2023, 08:52 AM IST

शिवपुरी। एक बार फिर नामीबिया से लाया गया चीता कूनो नेशनल पार्क से निकल आया है। ओबन नामक यह चीता नेशनल पार्क से निकलकर बाघों के क्षेत्र में प्रवेश कर गया है। वन अधिकारी चीता और बाघों की गतिविधि पर नज़र रख रहे हैं। 

ओबन नामक यह चीता कूनो नेशनल पार्क से निकलकर श्योपुर के माधव नेशनल पार्क के वन क्षेत्र में पहुंच गया है। माधव नेशनल पार्क में हाल ही में दो बाघ छोड़े गए हैं।कूनो का मुख्य वन क्षेत्र 748 वर्ग किलोमीटर है, जबकि इसका बफर क्षेत्र 487 वर्ग किलोमीटर है 

हालांकि चीता के बाघों के क्षेत्र में प्रवेश करने पर कूनो के वन मंडल अधिकारी ने बाघों से चीता के संभावित खतरे से इनकार किया है और कहा है कि सभी जानवर खतरे को देखते हुए अपनी रक्षा कर सकते हैं।

इससे पहले ओबन नामक यह चीता कूनो से निकल कर शिवपुरी के गांव में प्रवेश कर गया था। ओबन ने एक गाय का शिकार भी किया था। हालांकि किसी आदमी से उसका सामना नहीं हुआ। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन अधिकारियों ने उसे वापस वन क्षेत्र में ले जाने के प्रयास तेज़ कर दिए थे।