शिवराज चौहान के नए OSD तुषार पांचाल को कांग्रेस ने बताया मोदी विरोधी, पीएम के खिलाफ की थी टिप्पणी

तुषार पांचाल को सीएम शिवराज का OSD नियुक्त किया गया है, इस बीच तुषार पांचाल के पुराने ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें पांचाल ने पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी की हुई है

Updated: Jun 08, 2021, 08:42 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जंग छेड़ दी है। यह दावा कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने किया है। कांग्रेस ने यह दावा सीएम शिवराज के नए OSD तुषार पांचाल के हवाले से किया है। कांग्रेस ने कहा है कि तुषार पांचाल की नियुक्ति कर शिवराज ने मोदी की खिल्ली उड़ाते रहने वाले व्यक्ति को अपना OSD नियुक्त किया है। 

यह भी पढ़ें : भांजी के हत्यारे दो भाइयों के लिए पंचायत ने सुनाया अजीब फरमान, गंगा स्नान और और गांव में भंडारा आयोजन की दी सज़ा

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने तुषार पांचाल द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणियों को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शिवराज ने छेड़ी मोदी के ख़िलाफ़ जंग,

—मोदी के घोर विरोधी को बनाया ओएसडी; सोशल मीडिया पर मोदी की खिल्ली उड़ाने, उनके क़द को छोटा करने और बीजेपी के सिद्धांतों पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले को शिवराज ने अपना ओएसडी बनाया है।योगी के बाद अब शिवराज,कमजोर करेंगे मोदी का राज।

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी तुषार पांचाल की टिप्पणियों को साझा करते हुए कहा है कि सीएम के OSD की नियुक्ति को लेकर खुद भाजपा के नेताओं ने ही सवाल खड़े किए हैं। सलूजा ने खुद भी तुषार पांचाल के एक ट्वीट को साझा करते हुए कहा है कि 'उम्मीद है कि शिवराज जी के नये OSD , मोदी जी की सरकार द्वारा कोरोना से मौत के आँकड़े छुपाने के खुलासे के बाद , अब मध्यप्रदेश आकर यहाँ भी जो मौत के आँकड़े छुपाने का खेल चल रहा है , उसे भी उजागर करेंगे...?' 

अपने एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि शिवराज सरकार को एक और शराब प्रेमी मिल गया...?यह शराब प्रेमी किस प्रकार गौमूत्र का मज़ाक़ उड़ा रहा है?

तुषार पांचाल काफी समय पहले से सीएम शिवराज के साथ जुड़े हुए हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में प्रचार की ज़िम्मेदारी भी तुषार पांचाल के कंधों पर थी। तुषार पांचाल 2015 से सीएम शिवराज का सोशल मीडिया हैंडल भी संभाल रहे हैं।