MP में नंदनी गो धन योजना शुरू करेगी कांग्रेस सरकार, वचनपत्र में 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदने का वादा

कांग्रेस ने मंगलवार को जारी घोषणापत्र में किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपए और धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देने का वादा किया है। साथ ही कहा कि इसे बढ़ाकर 3000 रुपये तक ले जाएँगे।

Updated: Oct 17, 2023, 06:39 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना ‘वचन पत्र’ (घोषणा-पत्र) जारी कर दिया है। कांग्रेस की तरफ से जारी किया गया घोषणा पत्र एक साल में सभी वर्ग के लोगों से राय मशविरा के बाद तैयार किया गया है। इसमें कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी दो रुपए किलो के दर से गोबर खरीदने का ऐलान किया है।

घोषणापत्र के 10 महत्वपूर्ण वचन :–

1. किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपए और धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देंगे। इसे बढ़ाकर 3000 रुपये तक ले जाएँगे।

2. नंदनी गो धन योजना शुरू करेंगे और 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदेंगे।

3. युवाओं के लिए सरकार में रिक्त 2 लाख पद भरेंगे। ग्राम स्तर के 1 लाख नए पद बनाकर भर्ती करेंगे। मध्यप्रदेश को उद्योगों का हब बनाकर निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर देंगे।

4. युवा स्वाभिमान योजना शुरू करेंगे। पात्र बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपए से 3000 रुपए तक की सहायता देंगे। 

5. स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाएंगे और 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख का दुर्घटना बीमा कराएंगे।

6. बेटी विवाह योजना में 1 लाख 1 हजार रुपए सहायता देंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 1200 रुपए करेंगे।

7. मेरी बिटिया रानी योजना में बेटियों को जन्म उत्सव से विवाह संस्कार तक 2 लाख 51 हजार रुपए का लाभ देंगे।

8. मध्यप्रदेश की आईपीएल टीम बनाने के लिए कदम उठाएंगे। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पदक लाओ पद पाओ, पदक लाओ करोड़पति बन जाओ और पदक लाओ कार पाओ योजना शुरू करेंगे।

9. शासकीय कर्मचारियों को पदोन्नति और 4 समयमान वेतनमान देंगे। संविदा और आउटसोर्स कर्मियों की मांगों पर न्याय करेंगे।

10. कांग्रेस सरकार आमजन को 9 अधिकार और गारंटी सुनिश्चित कराने के लक्ष्य के साथ बढ़ेगी –

1. जल का अधिकार
2. स्वास्थ्य का अधिकार
3. बिजली का अधिकार
4. शिक्षा का अधिकार
5. खाद्य का अधिकार
6. आवास का अधिकार
7. न्यूनतम आय का अधिकार
8. रोजगार की गारंटी
9. सामाजिक न्याय का अधिकार