Govind Singh : उपचुनाव से पहले गोविंद सिंह करेंगे चंबल परिक्रमा

MP Assembly By Poll: ग्वालियर चंबल क्षेत्र के कद्दावर कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह का एलान, अवैध रेत खनन के खिलाफ चंबल और सिंध नदी का परिक्रमा

Updated: Aug 21, 2020, 03:42 AM IST

courtsey : freepressjournal
courtsey : freepressjournal

भोपाल। मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां अपने-अपने स्तर से चुनाव अभियान में जुटी हुई है। इसी बीच पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह ने चंबल और सिंध नदी की परिक्रमा करने का एलान किया है। सिंह के इस एलान के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी खेमे में हलचल बढ़ गई है। हालांकि गोविंद सिंह ने इसे राजनीतिक यात्रा मानने से इंकार किया है और उन्होंने कहा है उपचुनाव से मेरे यात्रा का कोई लेना देना नहीं है।

गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा, 'उपचुनाव से पहले मैं समाजिक कार्यकर्ताओं और कई नेताओं के साथ मिलकर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अवैध रेत खनन के खिलाफ चंबल और सिंध नदी का परिक्रमा करूंगा। इस दौरान मेरे साथ गांधीवादी नेता पीवी राजगोपाल, जल पुरूष राजेंद्र सिंह और कंप्यूटर बाबा भी रहेंगे। मेरे इस यात्रा का आगामी उपचुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।'

BJP का सदस्यता अभियान झूठा

डॉ सिंह ने बीजेपी के सदस्यता अभियान को झूठ करार दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि बीजेपी झूठा दावा पेश कर रही है कि 10 हजार कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने बीजेपी जॉइन किया है। उन्होंने पूछा है कि जब ग्वालियर-चंबल अंचल में 10 हजार कार्यकर्ता हैं ही नहीं तो बीजेपी और सिंधिया ने किन्हें और कैसे पार्टी में शामिल करा लिया।