MP Congress MLA नारायण पटेल: इधर इस्तीफा उधर BJP में शामिल
BJP Politics: दो हफ्तों में तीन विधायकों ने छोड़ी Congress, मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर हुई 89

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस को एक और झटका लगा है। खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। पटेल के इस्तीफे को लेकर बुधवार से ही खबरें चल रही थीं।
गुरुवार (23 जुलाई) को उन्होंने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना त्याग-पत्र सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। कुछ देर बाद BJP office पहुँच कर पटेल ने पार्टी की सदस्यता ले ली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें BJP की सदस्यता दिलवाई,
Madhya Pradesh: The resignation of Narayan Patel Congress MLA from Mandhata, from his membership of the Legislative Assembly, has been accepted by Protem Speaker Rameshwar Sharma. https://t.co/xGuarE6XTf pic.twitter.com/5L69YJ0lYO
— ANI (@ANI) July 23, 2020
पिछले दो हफ्तों में कांग्रेस को यह तीसरा बड़ा झटका है। इससे पहले हाल ही में कांग्रेस के दो विधायकों नेपानगर से सुमित्रा देवी और बड़ामलहरा से प्रद्युमन सिंह लोधी ने इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे।नारायण पटेल के इस्तीफे के साथ ही मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर 89 हो गई है और इसी के साथ मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटें खाली हो गई है।
आजाद था, हूं और रहूंगा
नारायण पटेल ने इस्तीफा देने से पहले फेसबुक पोस्ट के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने इसके साथ लिखा है कि 'आजाद था, आजाद हूं और आजाद रहूंगा।'