छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ दूसरी बार हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

नकुलनाथ ने बताया कि छिंदवाड़ा दौरे से पहले उन्होंने कोरोना जांच कराई और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इस वजह से उन्होंने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है

Updated: Apr 14, 2022, 03:59 AM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं। नकुलनाथ ने स्वयं ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि कोरोना संक्रमित होने के कारण पूर्व निर्धारित छिंदवाड़ा दौरा रद्द कर दिया है।

नकुलनाथ ने ट्वीट किया, 'पूर्व से निर्धारित छिंदवाड़ा दौरे के तहत यात्रा करने के पूर्व मैंने सुरक्षा की दृष्टि से कोविड जांच करवाई जिसमें मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ। जिसके तहत मैंने अपना दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिया है। मेरा सभी लोगो से निवेदन है जो भी व्यक्ति मेरे संपर्क में आए है वो अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएँ।'

यह दूसरी बार है जब नकुलनाथ कोरोना संक्रमित हुए हैं। इससे पहले नवंबर 2020 में वे वायरस के चपेट में आए थे। उन्होंने ने हाल ही में एक सभा के दौरान कहा था कि वे कोरोना वायरस से नहीं डरते हैं। नकुलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बेटे और प्रदेश में कांग्रेस के एकमात्र लोकसभा सांसद हैं।