कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस पर्यवेक्षकों की बैठक, दिग्विजय, वेणुगोपाल और सुरजेवाला भी मौजूद

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी आज दिल्ली में होगी। इसमें शामिल होने पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला आज ही दिल्ली रवाना होंगे।

Updated: Sep 12, 2023, 02:13 PM IST

भोपाल। विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस एक्शन मोड़ में है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने वाली है। इसे लेकर मैराथन बैठकों का दौर जारी है। मंगलवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ के आवास पर लोकसभा पर्यवेक्षकों की एक अहम बैठक हो रही है। 

इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला मुख्य रूप से मौजूद हैं। बैठक में लोकसभावार नियुक्त किए सभी 29 पर्यवेक्षक हैं। वे अपनी लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति पर वरिष्ठ नेताओं को रिपोर्ट दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आम आदमी का जीना मुहाल, टमाटर के बाद अब बढ़े दालों के दाम, 30 रुपए महंगा हुआ तुअर दाल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी आज दिल्ली में होगी। इसमें शामिल होने पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला आज ही दिल्ली रवाना होंगे। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह दिल्ली पहुंच चुके हैं।

दरअसल, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सदस्य अजय कुमार लल्लू, सप्तागिरी उल्का और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चार दिन तक भोपाल में दावेदारों को लेकर फीडबैक लिया था। अब इस पर स्क्रीनिंग कमेटी में विचार किया जाएगा। रिपोर्ट्स के पार्टी जिन 66 सीटों पर लंबे समय से खराब प्रदर्शन कर रही है और जिन वर्तमान विधायकों के टिकट फाइनल हैं, उन्हें शामिल करते हुए प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित की जा सकती है।