Coronavirus in MP :  इंदौर में पांचवें डॉक्टर का निधन

इंदौर में डॉ. बीके शर्मा, डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी, डॉ. ओमप्रकाश चौहान, डॉ. अजय जोशी भी कोरोना से जंग हार चुके हैं

Publish: Jun 24, 2020, 04:20 AM IST

मध्यप्रदेश प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। एमपी के कोरोना हॉट स्‍पॉट इंदौर में कोरोना ने एक और डॉक्टर की जान ले ली। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. भावेश टोपीवाला की मृत्‍यु कोरोना संक्रमण से हुई। डॉ. भावेश कोरोना अवेयरनेस को लेकर लगातार एक्टिव थे। इन्हें मिलाकर इंदौर में अब तक 5 डॉक्टरों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है। इनसे पहले इंदौर में डॉ. बीके शर्मा, डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी, डॉ. ओमप्रकाश चौहान, डॉ. अजय जोशी भी कोरोना से जंग हार चुके हैं।

एमपी में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 12078 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक कुल 9215 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में तीन महीनों में मरने वालों की संख्या 521 हो गई है। अब एक्टिव केस 2342 बचे हैं। इंदौर जिले में सबसे ज्यादा 4373 कोरोना संक्रमित मिले, इनमें से 3235 स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 937 हैं। इंदौर में 201 लोगों की मौत हुई है। भोपाल में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2527 है।जिनमें से 1789 स्वस्थ हो गए और 653 एक्टिव केस हैं। भोपाल में 85 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजभवन के तीन सुरक्षाकर्मी मिले पॉजिटिव

इधर भोपाल में नए संक्रमितों में राजभवन के तीन सुरक्षाकर्मी और बागमुगालिया के एक ही परिवार के छह लोग समेत कोरोना के 40 नए मरीज मिले हैं। जबकि एक मरीज ने दम तोड़ दिया। शहर में अब 2725 मरीज हो गए हैं। सुरक्षाकर्मी ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए थे। उनका 17 जून को सैंपल लिया गया था। 16 जून को इन्हें बुखार आया था। 

ग्वालियर में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

ग्वालियर-चंबल संभाग में कोरोना का कहर जारी है। ग्वालियर में पांच कोरोना मरीज मिले हैं। इनकी हिस्ट्री खंगालने पर ये पता चला कि ये मरीज दूसरे कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में थे, और खुद भी कोरोना पाजिटिव हो गए। ग्वालियर के जगदंबा कॉम्प्लेक्स में कपड़ा दुकान संचालक प्रतीक छाबड़ा की चाची, चचेरा भाई और उनका नौकर उनके संपर्क में आने से कोरोना पाजिटिव हो गए। वहीं मंगाराम फैक्ट्री के एक कर्मचारी से संपर्क में आने से दूसरा कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गया। नेहरू कॉलोनी में बेटे के पॉजिटिव निकलने के बाद पिता को कोरोना हो गया। आपको बता दें कि रविवार को एक मोमेज का ठेला लगाने वाला दुकानदार कोरोना पाजिटिव निकला था, उसने रिपोर्ट आने तक करीब 200 लोगों को मोमोज खिलाए थे। फिलहाल ग्वालियर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 पर पहुंच गया है। वहीं मुरैना में एक ही दिन में रिकार्ड 23 मरीज मिले हैं। शिवपुरी में एक ही परिवार के छह सदस्यों के संक्रमित मिले हैं। भिंड और श्योपुर में एक-एक संक्रमित मिला है।

राहत देने वाला है खंडवा का रिकवरी रेट

जल्द ही खंडवा कोरोना मुक्त जिला हो जाएगा। खंडवा का रिकवरी रेट पूरे प्रदेश में सबसे बेहतर है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कम हो रही है। अब केवल 8 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। बाकी कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से घर पहुंच चुके हैं। खंडवा में अब तक 287 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। जिनमें से 262 याने 91 प्रतिशत ठीक हो चुके हैं। वही शहर में 17 मरीजों की मौत हुई है। जिनमें ज्यादातर बीमार और उम्रदराज लोग थे।