इंदौर में कोरोना पॉजिटिव 600 के करीब, भोपाल में 168

भोपाल और इंदौर में कोरोना संक्रमण उसे रोकने से उपायों की तुलना में अधिक तेजी से फैल रहा है। बुधवार शाम तक भोपाल में 168 तथा इंदौर में 591 व्‍यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मप्र में 25 जिलों में कोरोना फैल चुका है।

Publish: Apr 16, 2020, 10:58 AM IST

भोपाल के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में आज 10 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। आज तक भोपाल में 168 व्यक्ति की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में एम्स से चार व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं। इन्हें 14 दिन होम आईसोलेशन में रखा गया है। बुधवार तक भोपाल में पांच व्यक्तियों की मौत हुई है। ये पांचों व्यक्ति पूर्व से ही दूसरी गंभीर बीमारी से पीड़ित रहे थे और  बाद में जांच के बाद कोरोना संक्रमण पॉजिटिव आया है।

इंदौर के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जडि़या ने कहा कि इंदौर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 591 हो गई है। पहले ये संख्या 548 थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में जांच के लिए कुछ सैंपल भेजे गए थे। उनमें से 43 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 591 हो गई।

कोरोना अब राज्य के दूसरे जिलों में भी धीरे-धीरे अपनी पैठ बढ़ा रहा है। प्रदेश के 80 फीसदी केस भोपाल और इंदौर में ही हैं। रविवार को टीकमगढ़ में भी एक नया केस मिला है, वह इंदौर के मृत डॉक्टर के यहां कंपाउडर का काम करता था। जबलपुर में फिर से नए केस सामने आने लगे हैं। वहां मरीजों की संख्या 12 पहुंच गई है। उसके बाद उज्जैन, खरगोन और बड़वानी में तेजी से मामले बढ़े हैं। उज्जैन में 26, खरगोन में 17 और बड़वानी में कोरोना के 17 केस हैं। इसके अलावे खंडवा में 15 केस मिले हैं।