MP Coronavirus : सप्ताह में 2 दिन Lockdown रात 8 बजे से कर्फ्यू

CM Shivraj Singh Chouhan : रविवार को रहेगा लॉकडाउन, दूसरा दिन शनिवार हो या सोमवार, जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप करेगा तय

Publish: Jul 21, 2020, 09:12 AM IST

भोपाल। MP में कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए ज़्यादा प्रभावित जिलों में अब सप्ताह में 2 दिन lockdown होगा। लॉकडाउन रविवार को रहेगा ही, दूसरा दिन शनिवार हो या सोमवार, यह जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के निर्णय अनुसार तय किया जाएगा। सभी जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 8 बजे से प्रात: 5 बजे तक रहेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना समीक्षा बैठक में कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में 2 दिन लगातार पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। संक्रमणमुक्त जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में राज्य एवं केन्द्र सरकार के सभी कार्यालय 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे, अधिकारी शत-प्रतिशत आएंगे। निजी कार्यालय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान भी 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता में संचालित होंगे। निजी दफ्तर तथा व्यापारिक संस्थानो में कोई कोरोना पॉजीटिव मिलने पर उसे 7 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।