MP Hospital Negligence: पोस्टमॉर्टम हाउस ने बदल दी डेड बॉडी

Gwalior: पोस्टमॉर्टम हाउस से डेड बॉडी के गायब होने की लापरवाही भरी घटना सामने आई है। परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Updated: Aug 17, 2020, 08:19 AM IST

photo courtesy: patrika
photo courtesy: patrika

ग्वालियर। ग्वालियर स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। पोस्टमॉर्टम हाउस की लापरवाही ने पोस्टमॉर्टम के लिए लाई गई डेड बॉडी ही बदल दी। जब मृतक के परिजन डेड बॉडी लेने पहुंचे तो पोस्टमॉर्टम हाउस ने तब तक मृतक की डेड बॉडी किसी और परिजन के हवाले कर दी थी। जैसे ही इसकी खबर डेड बॉडी लेने पहुंचे परिजनों को मिली, उन्होंने पोस्ट मॉटर्म हाउस के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया।      

क्या है मामला? 
दरअसल मुरैना निवासी इरतज़ मोहम्मद को तबियत खराब होने के बाद ग्वालियर के जेएचएच अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहाँ 14 अगस्त को इरतज़ मोहम्मद की मौत हो गई थी। मरीज़ को कोरोना था या नहीं इसकी जांच करने के लिए उसकी डेड बॉडी को कंपू थाना क्षेत्र के पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा गया था। लेकिन जब परिजन मृतक की डेड बॉडी लेने पहुंचे तब डेड बॉडी गायब होने की खबर सुन भौंचक रह गए। दरअसल पोस्टमॉर्टम हाउस ने इरतज़ मोहम्मद की डेड बॉडी सुररेश चंद्र की डेड बॉडी समझकर, सुरेश के परिजनों को दे दी थी।        

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश चंद्र के परिजनों ने इरतज़ मोहम्मद का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। इतनी बड़ी लापरवाही के बाद आग बबूला हुए इरतज़ के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।