Digvijaya Singh: ज्योतिरादित्य सिंधिया अम्बेडकर विरोधी
दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के नागपुर दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि अम्बेडकर के समर्थक नागपुर में 'बुद्धम् शरणम् गच्छामि' होते हैं, तो वहीं बाबा साहब के विचारों का विरोध करने वाले 'संघं शरणं गच्छामि'

भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के आरएसएस मुख्यालय दौरे पर तंज कसा है। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के नागपुर दौरे पर प्रतिक्रिया में उन्हें अंबेडकर विरोधी बताया है।
कांग्रेस के बागी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार मंगलवार 25 अगस्त को नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पहुंचे थे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सिंधिया और आरएसएस की विचारधारा पर तंज कसते हुए कहा है कि अम्बेडकर विरोधी ही संघ की शरण में जाते हैं।
Click: Jyotiraditya Scindia: बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पहली बार नागपुर पहुंचे सिंधिया
उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कस्ते हुए कहा है कि एक तरफ बाबा साहेब अंबेडकर के श्रद्धालु नागपुर जा कर 'बुद्धम् शरणम् गच्छामि' होते हैं, तो वहीं जो बाबा साहेब के विरोधी या उनके विचारों के खिलाफ होते हैं, वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय में जा कर 'संघं शरणं गच्छामि' होते हैं।
नागपुर आ कर बाबा साहब अम्बेडकर श्रद्धालु उनके स्मारक जा कर “बुद्धम् शरणम् गच्छामि” होते हैं और बाबा साहब विरोधी, आरएसएस कार्यालय जा कर “संघम् शरणम् गच्छामि” होते हैं। https://t.co/HCzgpcnwB8
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 26, 2020
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर हमसमवेत की खबर को साझा करते हुए यह ट्वीट किया। ग़ौरतलब है कि बीजेपी में गए राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया करीब 5 महीने बाद पहली बार संघ कार्यालय नागपुर पहुंचे। ज्योतिरादित्य सिंधिया सबसे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ बलिराम केशव हेडगेवार के निवास स्थान पर गए। वहाँ से वे रेशमबाग स्थित हेडगेवार स्मृति मंदिर पहुंचे।