MP विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, नेता प्रतिपक्ष ने उठाया चिरायु हॉस्पिटल को ज्यादा रुपए देने का मुद्दा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना काल में चिरायु अस्पताल को 70 करोड रुपए सरकार ने दिए, जबकि वहीं सर्वाधिक मौतें हुई, कुछ हमारे साथी भी उसको संरक्षण दे रहे हैं।

Updated: Dec 21, 2022, 10:00 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। विपक्षी दल कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर सदन में चौतरफा हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह सदन में बेहद आक्रामक दिखे। उन्होंने राज्य सरकार पर चिरायु हॉस्पिटल को कोरोना काल में ज्यादा पैसे देने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि कुछ हमारे साथी भी चिरायु को संरक्षण दे रहे हैं।

कांग्रेस की ओर से सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि, 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह सत्ता के घमंड में चूर हैं। सीएम ने जनता से जुड़े मुद्दों को तिलांजलि दे दी। दिग्विजय सिंह की सरकार ने जो अधिकार पंचायती राज में दिए थे, वो छीनकर अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। जनपद पंचायत, जिला पंचायत के पास अब कोई अधिकार नहीं है।'

यह भी पढ़ें: क्या नरेंद्र मोदी मास्क पहनकर गुजरात गए थे, यात्रा रोकने संबंधी सरकार की चिट्ठी पर कांग्रेस हमलावर

विधानसभा की लगातार कम हो रही कार्यवाही को लेकर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सबसे कम समय विधानसभा चलाने का गोल्ड मेडल इस विधानसभा को मिलना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि, 'कोरोना काल में चिरायु अस्पताल को सरकार ने 70 करोड रुपए दिए। जबकि वहीं सबसे ज्यादा मौतें हुई। कुछ हमारे मित्र भी उसको संरक्षण दे रहे हैं। आप इतनी मेहरबानी क्यों कर रहे हैं? सरकारी अस्पतालों को पैसा देते, आपने चिरायु को इतना पैसा क्यों दिया?'

इसके जवाब में राज्य सरकार के प्रवक्ता व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 'कांग्रेस के अध्यक्ष जब बोलते हैं, तो वे छिंदवाड़ा तक सीमित रहते हैं। नेता प्रतिपक्ष भिंड तक सीमित रहते हैं। वे आज थोड़ा बाहर निकले और चिरायु अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मरने वालों के बारे में बता दिया, लेकिन ये नहीं बताया कि उसी अस्पताल में 24 हजार लोग ठीक होकर निकले। आपने कहा कि अस्पताल को क्यों पैसे दे दिए? वो इसलिए करना पड़ा, क्योंकि जब कोरोना आया, तो कमलनाथ जी ने सिर्फ दो बैठकें की आईफा अवार्ड की। भगवान की कृपा थी कि शिवराज सिंह चौहान आ गए।'

यह भी पढ़ें: MP में सड़कों पर उतरा जैन समाज, सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध, कई शहरों में बाजार बंद

नेता प्रतिपक्ष ने मेडिकल शिक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नर्सिंग कॉलेजों के घोटाले जगजाहिर हैं। एक कमरे में नर्सिंग कॉलेज चल रहे हैं। ऐसे करीब 550 कॉलेज प्रदेश में हैं। आपने छात्रों को मानव बम बना दिया। हरियाणा, पंजाब के लोग यहां से फर्जी डिग्री लेकर चले गए। कई ऐसे फैकल्टी हैं, जो चार-पांच जगह काम कर रहे हैं।

डॉ सिंह ने सीएम चौहान को निशाने पर लेते हुए कहा कि, 'सजा देना न्यायालय का काम है, लेकिन आप सत्ता के मद में घमंडी हो गए हो। आपने हजारों घर बर्बाद कर दिए। न्यायपालिका को दंड देने का अधिकार है, कार्यपालिका को नहीं। आजकल हमारे मुख्यमंत्री जज बन गए हैं। आज आपका समय है। लेकिन रावण का भी अंत हुआ था।' बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, विदाउट लंच ब्रेक हो रही है। स्पीकर ने सदस्यों से सुविधा अनुसार लंच करने को कहा है।