सतना में डोमिनोज का सेलिंग लाइसेंस निरस्त, वेज ऑर्डर पर नॉन वेज की डिलीवरी करने का आरोप
कंपनी ने अपने ग्राहक को वेज की जगह नॉन वेज की डिलीवरी की थी। इसे लेकर बवाल मच गया। शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने रेस्टोरेंट के सेलिंग लाइसेंस को निरस्त कर दिया।
सतना। मध्य प्रदेश के सतना में डोमिनोज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। कंपनी ने अपने ग्राहक को वेज की जगह नॉन वेज की डिलीवरी की थी। इसे लेकर बवाल मच गया। शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने रेस्टोरेंट के सेलिंग लाइसेंस को निरस्त कर दिया है।
बताया जा रहा है कि दिवाली की रात सतना के उतैली मोहल्ले की निवासी नैंसी तिवारी ने पन्ना नाका रोड स्थित डोमिनोज से 3 वेज पिज्जा और पनीर गार्लिक ब्रेड का ऑर्डर दिया था। रेस्टोरेंट ने वेज की जगह नॉन वेज खाना डिलीवर कर दिया। जब नैंसी और उनके परिजनों ने पैकेट खोला तो देखा कि उनके ऑर्डर की जगह कुछ और ही आ गया है।
नॉन वेज खोलते ही वे सब सकते में आ गए। शुद्ध शाकाहारी परिवार को त्योहार के दिन नॉन वेज मिला तो वे आक्रोशित हो गए। उन्होंने कहा कि हमारे घर में त्यौहार के दिन ऐसा हुआ जो बड़ा अपशगुन है।
नैंसी ने मामले की शिकायत पहले डोमिनोज प्रबंधन से ऑनलाइन नंबर पर की, फिर सतना के सिविल लाइन थाने में शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामला बढ़ने पर पुलिस ने इसको फूड एवं सेफ्टी विभाग के पास भेजा।
मामले ने जब तूल पकड़ा तो कल इस मामले में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग भी परिजनों के साथ डोमिनोज के सामने पहुंचे और जमकर नारेबाजी शुरू हुई। मामले को बिगड़ता देख नगर पुलिस अधीक्षक और सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची।
सीएमएचओ सतना डॉ एल के तिवारी ने बताया की रेस्टोरेंट को सील नहीं किया गया है, लेकिन उसे खाने-पीने का सामान बेचने की अनुमति नहीं है। फिलहाल सेलिंग लाइसेंस निरस्त किया जाता है। जिसकी बाद में गतिविधियों में सुधार के बाद ही समीक्षा की जाएगी।