लेबनान में ताबड़तोड़ इजरायली हवाई हमले, हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की बेटी की मौत

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने संबोधन में कहा कि हम हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने हमले तब तक जारी रखेंगे जब तक हम उसे खत्म नहीं कर देते।

Updated: Sep 28, 2024, 10:53 AM IST

इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर एक और बड़ा हमला किया है। इजरायल ने अपने इस हमले में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाया है। बेरूत के दहिह में किए गए इस हमले में 6 इमारतों को निशाना बनाया गया है। इस हमले में हिजबुल्लाह के कई आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इजरायल के इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के भी मारे जाने की बात सामने आ रही थी। हालांकि, नसरल्लाह की मौत की पुष्टि ना तो अभी तक इजरायल ने की है और ना ही इसे लेकर लेबनान या हिजबुल्लाह की तरफ से कोई बयान आया है। सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इजरायल के इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह बाल-बाल बचा है।

इजराइली मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की बेटी जैनब नसरल्लाह इसी हमले में मारी गई है। इजरायली चैनल 12 ने उसके मारे जाने की सूचना दी है। पाकिस्तानी पत्रकार अहमद कुरैशी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हिजबुल्लाह चीफ की बेटी का शव उस कमांड सेंटर के मलबे में मिला है जिस पर इजराइल ने हमला किया था। उन्होंने कहा कि लेबनान अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

वहीं, इजराइली सेना का राजधानी बेरूत समेत कई इलाकों पर मिसाइल हमला अभी भी जारी है। इजराइल ने बेरूत के दहियाह शहर में रहने वाले लोगों को तुरंत इलाका खाली करने को कहा है। इजराइली सेना का कहना है कि इन जगहों का इस्तेमाल हिजबुल्लाह, इजराइल पर हमले के लिए कर रहा है।

हिजबुल्लाह मुख्यालय पर हुए इस हमले से कुछ देर पहले ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र को बताया था कि लेबनानी के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने हमले तब तक जारी रखेंगे जब तक हम उसे खत्म नहीं कर देते।