Madhya Pradesh Cabinet Expansion : डॉ प्रभुराम चौधरी मेडिकल से राजनीति में आए

Shivraj new Cabinet : डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मेडिकल की पढ़ाई की लेकिन राजनीति में बनाया कॅरियर

Publish: Jul 02, 2020, 11:39 PM IST

डाक्टर प्रभु राम चौधरी ने भी मध्य प्रदेश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली। यह दूसरा मौका है जब प्रभुराम चौधरी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है। पद वही हैं लेकिन इस बार पार्टी  बदली हुई है। वे शिवराज सरकार में मंत्री की जिम्मेदारी सम्हालेंगे। बीजेपी सरकार से पहले वे कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

डॉक्टर प्रभुराम चौधरी का जन्म 15 जुलाई 1958 को ग्राम माला जिला रायसेन में हुआ। डॉ. प्रभुराम चौधरी ने एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त की है। डॉ. चौधरी का व्यवसाय कृषि एवं व्यापार है। डॉ. चौधरी की खेल में विशेष रूचि है। डॉ. चौधरी गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के “गेम्स एवं स्पोर्टस” सेक्रेटरी और वॉलीबॉल टीम के कैप्टन रहे।

डॉ.प्रभुराम चौधरी वर्ष 1985 में पहली बार आठवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए और वर्ष 1989 में संसदीय सचिव रहे। डॉ. चौधरी वर्ष 1991 में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी के सदस्य, वर्ष 1996 में संयुक्त सचिव और वर्ष 1998 में महामंत्री बने। डॉ. चौधरी वर्ष 1994 में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसुचित जाति एवं जनजाति प्रभाग के संयोजक और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रहे। डॉ. चौधरी सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक रायसेन के सदस्य और वर्ष 2004 में जिला पंचायत रायसेन के सदस्य रहे।

डॉ. चौधरी वर्ष 2008 में दूसरी बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए। वर्ष 2008 के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में डॉ. चौधरी साँची विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा के लिये तीसरी बार निर्वाचित हुए। सांची विधानसभा क्षेत्र से 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने कांग्रेस के डॉ. प्रभुराम चौधरी को चुनाव में हराया था।

वहीं,  2008 के चुनाव में यहां से कांग्रेस के डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बीजेपी के डॉ. गौरीशंकर शेजवार पर जीत हासिल की थी। साल 2018 में सांची विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुद‍ित शेजवार और कांग्रेस के प्रभुराम चौधरी के बीच मुकाबला था। लेकिन कांग्रेस के प्रभुराम चौधरी ने बाजी पलट दी और जीत हासिल की। प्रभुराम चौधरी को 89567 वोट हासिल किए, जबकि मुदित शेजवार को 78754 वोट मिले थे।

 

डॉ. प्रभुराम चौधरी ने 25 दिसम्बर, 2018 को मुख्यमंत्री कमल नाथ के मंत्रीमण्डल में केबिनेट मंत्री की शपथ ग्रहण की औऱ स्कूल शिक्षा मंत्री बने थे। मार्च 2020 में सियासी उठापटक के बीच अपनी विधायकी छोड़ दी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया । सांची विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से जीते वर्तमान विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए न केबल मंत्री पद छोड़ा,बल्कि विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था।