Fruad in MP: एयरपोर्ट पर जॉब दिलाने के नाम पर ठगी

Crime in Indore: कोरोना काल में बढ़ी बेरोजगारी, इंडिगो और विस्तारा एयरलाइन्स में नौकरी के नाम पर ठगा

Updated: Aug 22, 2020, 04:15 AM IST

courtsey : Economic Times
courtsey : Economic Times

इंदौर। कोरोना समय में कई लोगों की नौकरियाँ चली गई हैं। ऐसे में ठगी के मामले भी बढ़ गए हैं। इंदौर में नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी के नित नए प्रकरण सामने आ रहे हैं। क्राइम ब्रांच इंदौर में शुक्रवार (21 अगस्त) को एक युवक और युवती ने शिकायत दर्ज की है जिनसे एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने हजारों रुपए वसूली कर लिए। आवेदकों के अनुसार उन्हें इंडिगो और विस्तारा एयरलाइन्स में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगों ने रुपए ऐंठे।

शिकायतकर्ताओं ने इंदौर क्राइम ब्रांच को बताया है कि ठगों ने कई स्थानों पर पम्पलेट चिपकाकर प्रचारित किया था कि इंदौर एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ के लिए पुरुष व महिला अभ्यर्थियों के पद रिक्त हैं। उन्होंने जब पम्पलेट पर लिखे नंबर्स पर संपर्क किया तो उनसे 15 हजार रुपए में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया गया। आवेदकों ने जब पैसे जमा किए तब उन्हें वाट्सप के माध्यम से इंडिगो एयरलाइन्स का फर्जी नियुक्तिपत्र दे दिया गया और कुछ दिनों में जॉइन करने को कहा गया।

इसके बाद उनसे ठगों ने पुनः ड्रेस कोड के नाम पर 5100 रुपए मांगे जिसे आवेदकों ने गूगल पे के माध्यम से जमा कराया। इसके बाद उन्हें ड्रेस तैयार होने तक रुकने को कहा गया वहीं गिरोह के एक व्यक्ति ने उनसे एयरलाइन्स का मैनेजर बनकर बातचीत भी किया। मैनेजर ने उनसे पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज जमा करने को कहा। उन्होंने आवेदक को पासपोर्ट न होने की दशा में नौकरी देने से मना करते हुए कहा कि उसके पुराने पैसे भी डूब जाएंगे। 

ऐसे में उसने आवेदक से 10 हजार रुपए पासपोर्ट बनाने के नाम पर ऐंठ लिया। बाद में ठगी करने वाले इस गिरोह ने आवेदकों को ब्लॉक कर अपना नंबर भी बंद कर दिया। मामले की शिकायत मिलने पर इंदौर क्राइम ब्रांच जांच में जुट गई है। 

इंदौर में कई गिरोह सक्रिय

आज के डिजिटल युग में प्रायः यह देखने को मिल रहा है कि ठगी करने वाले लोगों के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयोजनों के माध्यम से, लुभावने प्रलोभन देकर, षड्यंत्रपूर्वक लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की जा रही है। क्राइम ब्रांच इंदौर को प्रतिदिन इससे संबंधित अनेक शिकायतें प्राप्त हो रही है। हाल ही में इंदौर क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि ऑनलाइन जॉब सर्च करते समय shine.com, naukri.com जैसी विभिन्न वेबसाइट के माध्यम से अथवा फ़ोन कॉल, मैसेज और विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को जॉब उपलब्ध कराने के नाम पर कुछ अंतर्राज्यीय गिरोह सक्रिय हैं। इन गिरोह के सदस्यों द्वारा लगातार लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।