ट्रेन में टिकट चेक कर रही थी फर्जी लेडी TTE, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
टीटीई के वेशभूषा के ऊपर पिंक कलर का जैकेट पहने होने पर वहां कुछ यात्रियों को संदेह हुआ। यहां यात्रियों ने लेडी टीटीई से उसका आईडी मांगा, तो वह बातें बनाने लगी।
ग्वालियर। त्योहारों को लेकर ट्रेनों में हो रही भीड़ का लाभ उठाने के लिए जालसाज सक्रिय हो गए हैं। ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है। जहां पातालकोट एक्सप्रेस में एक युवती टीटीई बनकर यात्रियों के टिकट चेक करने लगी। शक होने पर जब यात्रियों ने युवती से आईकार्ड मांगा तो वह घबरा गई।
पातालकोट एक्सप्रेस में फर्जी लेडी टीटीई की चेकिंग से हंगामा खड़ा हो गया। 21 से 22 साल की यह युवती टीटीई के वेशभूषा में जनरल कोच में घुस गई थी। यहां वह बिना टिकट यात्रियों को चेक कर जुर्माना वसूल रही थी। टीटीई के वेशभूषा के ऊपर पिंक कलर का जैकेट पहने होने पर वहां कुछ यात्रियों को संदेह हुआ। इसके बाद यात्रियों ने लेडी टीटीई से उसका आईडी मांगा तब उसका भंडाफोड़ हुआ।
युवती से जब पूछा कि वह कौन से जोन में पदस्थ है, तो उसका कहना था कि वह मध्य प्रदेश की टीटीई है। उसे पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी है। इसके बाद यात्रियों ने उसके मजे लेने शुरू कर दिए और रेलवे को लेकर सवाल पूछे, जिनके जवाब नहीं दे सकी है। इसके बाद जब ट्रेन जब डबरा पहुंची, तो यात्रियों ने मामले की जानकारी आरपीएफ को दी। जिसके बाद आरपीएफ की महिला आरक्षक लेडी टीटीई को अपने साथ लेकर झांसी पहुंची।
फर्जी लेडी टीटीई से काफी देर तक पूछताछ के बाद आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ट्रेन में युवती यात्रियों के टिकट चैक कर रही थी। रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।