35 करोड़ में किसान नहीं बिकते, बीजेपी के कार्यक्रम में एक भी किसान नहीं आने पर कांग्रेस का तंज़

ओबेदुल्लागंज में पीएम मोदी और शिवराज सिंह के भाषण का लाइव प्रसारण सुनने किसान नहीं पहुँचे तो सरकारी कर्मचारियों को बैठाकर पंडाल भरने की कोशिश की गई

Updated: Dec 27, 2020, 12:37 AM IST

Photo Courtesy: News 18.com
Photo Courtesy: News 18.com

भोपाल। भोपाल से सटे ओबेदुल्लागंज में शुक्रवार को पीएम के किसान सम्मान निधि कार्यक्रम और मुख्यमंत्री के भाषण के लाइव प्रसारण के दौरान पंडाल में रखी कुर्सियां खाली रहीं। कहा जा रहा है कि वहां एक भी किसान मौजूद नहीं था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर सुशासन दिवस के तहत किसानों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। लेकिन एक भी किसान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुनने नहीं पहुंचा।  

कार्यक्रम स्थल पर जब एक भी किसान नहीं पहुंचा तो क्षेत्रीय बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा अचरज में पड़ गए। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का भाषण था, लिहाज़ा कैसे भी कुर्सियां तो भरी जानी थी। इसलिए कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा कुर्सियों को भरने के लिए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद शासकीय कर्मचारियों को बैठाया गया, ताकि पंडाल खाली न दिखे। 

यही नज़ारा पूरे समय प्रधानमंत्री के भाषण और मुख्यमंत्री के भाषण के लाइव प्रसारण के दौरान देखने को मिला। प्रधानमंत्री मोदी का भाषण तकरीबन 45 मिनट चला। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के भाषण को लाइव प्रसारित किया गया। लेकिन इस दौरान बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और शासकीय कर्मचारियों के अलावा एक भी किसान कार्यक्रम स्थल पर नहीं आया। पूरे कार्यक्रम के दौरान शासकीय कर्मचारी ही कुर्सियों पर बैठे रहे। 

 

 

किसान 35 करोड़ में नहीं बिकते

इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद बीजेपी को काफी किरकरी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस ने बीजेपी के इस कार्यक्रम में एक भी किसान के न पहुंचने को लेकर चुटकी ली है। कांग्रेस ने कहा है कि किसान विधायकों की तरह 35 करोड़ में नहीं बिकते। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है कि किसानों ने बीजेपी से अब दूरी बना ली है। विधायक खरीद कर सरकार बनाने वाली बीजेपी के किसान सम्मान निधि के कार्यक्रम में विधायक के पहुंचने के बाद भी एक भी किसान नहीं पहुंचा। शिवराज जी, याद रखना! किसान 35 करोड़ में नहीं बिकता।