भोपाल के चार वार्डों में पुरुषों से ज़्यादा हैं महिला वोटर्स

नगरीय निकाय चुनाव से पहले पहली मतदाता सूची जारी हो गई है, अंतिम मतदाता सूची 3 मार्च को जारी होगी

Updated: Feb 09, 2021, 04:20 AM IST

Photo Courtesy: Hindustan
Photo Courtesy: Hindustan

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चार वार्ड ऐसे हैं जहां पुरुषों से ज़्यादा तादाद में महिला वोटर्स हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ है जब प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव से पहले मतदाता सूची जारी की गई है। संख्याबल के लिहाज से 85 वार्डों में से 4 वार्डों मे महिलाओं का दबदबा है। वार्ड नंबर 5,8, 9 और 21 नंबर वार्ड में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या क्रमशः 94,137,52 और 27 अधिक है। 

2015 के नगरीय चुनाव के मुकाबले भोपाल में वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है। भोपाल में 3,55,715 वोटर्स बढ़े हैं। जबकि महिला वोटरों की संख्या में 1,87,632 वोटरों का इजाफा हुआ है। पुरुष वोटरों की तुलना में 19,686 वोटर्स बढ़े हैं। भोपाल में कुल 18,67,131 मतदाता हैं।

137 नए थर्ड जेंडर मतदाता

थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या में 137 वोटरों का इजाफा हुआ है। 2015 में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 57 थी जो कि अब बढ़कर 194 हो गई है। वार्ड नंबर 23 में सबसे ज़्यादा 40 वोटर थर्ड जेंडर हैं। हालांकि यह मतदाताओं की पहली सूची ही है। मतदाताओं की अंतिम सूची 3 मार्च को जारी होगी। उससे पहले 20 फरवरी तक वोटरों को गलतियां सुधरवाने का समय दिया गया है। वार्ड कार्यालयों में जा कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकेंगे, नाम कटवा सकेंगे तथा सुधार करवा सकेंगे।