BJP का चुनावी एजेंडा पूरा करने के लिए गड़बड़ी कर रहे हैं वित्त विभाग के अधिकारी, दिग्विजय सिंह का गंभीर आरोप

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में वित्त विभाग द्वारा 137 योजनाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और बजट को रोककर भाजपा के चुनावी एजेंडे में सरकार का पैसा डायवर्ट किया जा रहा है।

Updated: Sep 19, 2023, 03:24 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे शिवराज सरकार लुभावने चुनावी वायदे कर रही है। वोटर्स को लुभाने के लिए सीएम शिवराज हर दूसरे दिन बड़े ऐलान कर रहे हैं। वहीं, राज्य पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने वित्त विभाग के अधिकारियों पर भाजपा का चुनावी एजेंडा पूरा करने के लिए गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के वित्त विभाग के अधिकारियों को प्रदेश के आर्थिक हालात को देखते हुए सचेत रहने की आवश्यकता है। पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि भाजपा के चुनावी एजेंडा को पूरा करने के लिए वित्त विभाग के आला अधिकारी आंकड़ों की बाजीगरी कर प्रदेश की पहले से डगमगाई वित्तीय हालत को और हानि पहुंचा रहे हैं। 

सिंह ने दावा किया कि वित्त विभाग द्वारा 137 योजनाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, वहीं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं में भी बजट को अघोषित तौर पर रोककर भाजपा के चुनावी एजेंडे में सरकार का पैसा डायवर्ट किया जा रहा है। इस तरह वित्त विभाग के आला अधिकारियों कई महत्वपूर्ण खर्चे को वर्तमान के लिए टालकर भविष्य के लिए बड़ी देनदारी खड़ी कर रहे है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें सूचना मिली है इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निचले अधिकारियों पर मनमाफिक नोटशीट लिखने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही कई विभागों की कई निधियां जो वित्त विभाग के पास संधारित है उसमें से अघोषित तौर पर वित्त विभाग द्वारा सरकार के चुनावी एजेंडे हेतु पैसा खर्च कर दिया गया है। सिंह का कहना है कि इस वजह से प्रदेश का वास्तविक ऋण वित्त विभाग द्वारा दिखाए गए आंकड़े से कहीं ज्यादा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने गड़बड़ी करने में लिप्त वित्त विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मैं गड़बड़ करने वाले अधिकारीयों को चेतावनी देना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद इन कार्यकलापों की सघन जांच कराई जाएगी और गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वो किसी भी वरिष्ठता के क्यों ना हो।'