रतलाम के प्राइवेट स्कूल में पांच साल की बच्ची से रेप, स्कूल के बाहर धरने पर बैठे अभिभावक

रतलाम के प्राइवेट स्कूल में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था। इस घटना पर गुस्साए पेरेंट्स सोमवार सुबह इक्कठा होकर स्कूल पहुंच गए और सड़क पर चक्काजाम कर स्कूल डायरेक्टर और प्रिंसिपल के खिलाफ खूब नारे लगाए। प्रदर्शन बड़ा रूप ना ले इसलिए प्रशासन ने स्कूल डायरेक्टर, प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ को पिछे के गेट से बाहर निकल दिया और स्कूल सील कर दिया। 

Updated: Sep 30, 2024, 06:18 PM IST

रतलाम| रविवार को प्राइवेट स्कूल में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था। इस घटना पर गुस्साए पेरेंट्स सोमवार सुबह इक्कठा होकर स्कूल पहुंच गए और सड़क पर चक्काजाम कर स्कूल डायरेक्टर और प्रिंसिपल के खिलाफ खूब नारे लगाए। 

हंगामा बढ़ने पर एसडीएम अनिल भाना, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, सीएसपी अभिनव बारंगे, थाना प्रभारी वीडी जोशी बाल के साथ पहुंचने और पेरेंट्स को समझाया। जिसके बाद प्रशासन ने स्कूल की छुट्टी कर दी और प्रदर्शन बड़ा रूप ना ले इसलिए स्कूल डायरेक्टर, प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ को पिछे के गेट से बाहर निकल दिया साथ ही स्कूल सील कर दिया। 

दरअसल मामला रविवार का है, जहां एक प्राइवेट स्कूल में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल चौकीदार के 10 वीं क्लास के बेटे ने बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज़ करके उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया था।


हिंदू संगठन और पेरेंट्स ने की नारेबाजी 

स्कूल सुबह रोजाना की तरह खुला, लेकिन करीब 9:30 बजे हिंदू संगठन के पदाधिकारी और पेरेंट्स वहां इकट्ठा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। पेरेंट्स ने स्कूल डायरेक्टर, प्रिंसिपल, व क्लास टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पेरेंट्स का कहना था कि स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है। 

इस बीच स्कूल में पढ़ रहे बच्चे हंगामा देख डर गए, छोटे बच्चे तो रोने लगे। इस पर प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल की छुट्टी कर दी और बच्चों को पीछे के रास्ते से पेरेंट्स के साथ सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ पेरेंट्स ने स्कूल के अंदर जाकर प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ को घेर लिया और स्कूल में सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल उठाए।

पेरेंट्स ने स्कूल में सीसीटीवी लगाने की मांग की और कहा कि उन्हें भी बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी की आईडी दी जाए ताकि हम अपने बच्चों को देख सके। 

अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एएसपी राकेश खाखा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन पेरेंट्स अपनी मांगों पर अड़े रहे। अंत में, प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया। अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं होंगे, स्कूल फिर से नहीं खुलेगा। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।