उज्जैन: सीवर लाइन के चैंबर के टकराने से पूर्व विधायक नारायण शर्मा के पोते की मौत

बीती रात करीब डेढ़ बजे 24 वर्षीय अक्षत अपनी बुलेट से उज्जैन वापस लौट रहे थे, इंदौर गेट के पास पहुँचने पर बुलेट सीवर पाइप लाइन के चैंबर से टकरा गई

Updated: Feb 28, 2021, 12:03 PM IST

Photo Courtesy : Dainik Bhaskar
Photo Courtesy : Dainik Bhaskar

इंदौर। पूर्व विधायक नारायण प्रसाद शर्मा के इकलौते पोते अक्षत शर्मा की बीती रात एक हादसे में मौत हो गई। 24 वर्षीय अक्षत शर्मा शनिवार शाम को अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में शिरकत करने गए थे। वहां से लौटते समय उनकी बुलेट सीवर पाइप लाइन से टकरा गई। अक्षय पेशे से वकील थे। अक्षत के पार्थिव शरीर को पुलिस ने अपने कब्ज़े में ले लिया है। महाकाल थाना द्वारा अक्षत के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।  

अक्षत बीती रात करीब ढाई बजे अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होकर लौट रहे थे। वे बुलेट पर अकेले ही थे, जबकि उनके साथी अन्य वाहनों पर सवार होकर आ रहे थे। अक्षत जैसे ही इंदौर गेट के पास पहुंचे, उसी समय उनकी बुलेट सीवर पाइप लाइन से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि अक्षत हवा में उछलकर डिवाइडर से टकरा गए। इस दौरान उनके सिर पर गंभीर चोटें आ गई। 

दोस्तों ने मदद के लिए आस पास के लोगों को बुलाया और एम्बुलेंस को भी फोन किया। लेकिन एंबुलेंस के मौके पर आने तक अक्षत बेहोश हो चुके थे। उन्हें जल्द ही जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

अक्षत की मौत जिस तरह सीवर पाइप लाइन से टकराकर हुई उसके कारण लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को सीवर लाइन बिछाने का ठेका मिला हुआ है। कंपनी द्वारा जगह जगह पाइप लाइन के चैंबर बनाए गए हैं। ये सभी चैंबर सड़क से ऊँचे हैं, लिहाज़ा चैंबर से टकराने के कारण आए दिन हादसों की खबर आती रहती है। स्थानीय लोग कई मर्तबा इस बात की शिकायत जिला प्रशासन से भी कर चुके हैं। लेकिन अब तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है। अगर जिला प्रशासन लोगों की शिकायतों के बाद ही सचेत हो जाता तो शायद यह हादसा नहीं होता।