बड़ा फैसला: 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाएगी शिवराज सरकार

एक मई से पूरे देश के साथ प्रदेश भर में 18 वर्ष की उम्र के ऊपर सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई जानी है, टीकाकरण के नए चरण से पहले शिवराज सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है

Updated: Apr 21, 2021, 10:41 AM IST

Photo Courtesy: The Hindu
Photo Courtesy: The Hindu

भोपाल। प्रदेश में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण चारों तरफ से आलोचना झेल रही शिवराज सरकार ने डैमेज कंट्रोल करने का नायाब तरीका ढूंढ निकाला है। टीकाकरण के नए चरण को देखते हुए शिवराज सरकार ने मुफ्त में ही टीकाकरण करने की घोषणा की है। शिवराज कैबिनेट ने यह फैसला लिया है कि 18 वर्ष की उम्र से अधिक सभी लोगों का मुफ्त में ही टीकाकरण किया जाएगा। 

इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी मजदूरों के पलायन कर कहा कि उन्हें राज्य के बाहर जाने की कोई ज़रूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने यह दावा किया है कि उनकी सरकार मजदूरों को तीन महीने का राशन मुफ्त में उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने यह भी दावा किया कि अब तक उनकी सरकार ने मनरेगा के तहत करीब 21 लाख प्रवासी मजदूरों को काम दिया है।