Kanpur Encounter : विकास दुबे उज्जैन में गिरफ्तार
विकास दुबे और दो साथी पकड़े गए, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की पुष्टि

भोपाल। कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे उज्जैन में पकड़ा गया है। उसके दो साथी भी उज्जैन से पकड़े गए हैं। यूपी में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे को यूपी पुलिस पकड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए थी।
सूत्र बता रहे हैं कि विकास दुबे ने महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद बाहर परिसर में चिल्लाना शुरू कर दिया था कि वह विकास दुबे हैं। हल्ला करते देख मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
Vikas Dubey, the main accused in #KanpurEncounter case, has been arrested at a police station in Ujjain (Madhya Pradesh) pic.twitter.com/104s1YX4Pf
— ANI (@ANI) July 9, 2020
अभी उसे उज्जैन एसपी कार्यालय ले जाया गया है। विकास दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की है। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि वारदात होने के बाद से ही एमपी की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा था। हर तरह से निगाह रखी जा रही थी। विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोन पर चर्चा हुुुई है। जल्द ही विकास दुबे यूपी पुलिस को सौंपा जाएगा।
जिनको लगता है की महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएँगे उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 9, 2020
हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्श्ने वाली नहीं है...
मुख्यमंत्री चौहान ने पुलिस को बधाई देते हुए कहा है कि जिनको लगता है कि महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएँगे उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं। हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्श्ने वाली नहीं है...।
गौरतलब है कि विकास दुबे के दो साथियों रणबीर शुक्ला और प्रभात मिश्रा को यूपी पुलिस ने मार दिया है। पुलिस ने प्रभात मिश्रा को फरीदाबाद के होटल से गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि प्रभात ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की और इस दौरान एनकाउंटर में मारा गया। दूसरा साथी रण्बीर शुक्ला इटावा में मारा गया।