जिसकी शिकायत करने थाने गई, उसी से की शादी
एक युवती एक लड़के के द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत लेकर पहुंची थी लेकिन पुलिस ने उसकी शादी करवा दी।

मध्य प्रदेश के के सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र में एक अजब गजब खबर सामने आई है। यहां एक युवती अपने परिजनों के साथ एक लड़के के द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत लेकर पहुंची थी लेकिन पुलिस ने लड़के को बुलाकर उसकी शादी करवा दी।
दरअसल, जब पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो पता चला कि लड़के और लड़की के बीच में पिछले 3 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है लेकिन लड़की के परिजन दबाव बनाकर उसकी शिकायत करवा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने लड़की पक्ष को समझाइश दी तो उन्होंने कहा कि वह लड़के से शादी करने तैयार हैं। फिर पुलिस ने लड़के और उसके परिजनों को थाने बुलाया और उन्हें भी लड़की से शादी करने राजी कर लिया। पुलिस ने समझदारी दिखाते हुये दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद थाना परिसर में बने मंदिर में ही शादी की व्यवस्थाएं की, पंडित बुलाया और सात फेरे लगवा कर शादी करवा दी।
बता दें कि बंडा के संजय नगर की रहने वाली 20 वर्षीय प्रियंका बाल्मीकि सिद्धार्थ बाल्मीकि की शिकायत करने थाने पहुंची थी। जहां महिला एसआई बबीता चौधरी प्यार की मददगार बनी और घर वालों को राजी कर थाने में ही शादी करा दी।