गोपाल भार्गव के बिगड़े बोल, दिवंगत नेता को बताया असुर, बेटे का जवाब- आप अपनी भाषा बोलो, हमारे संस्कार बोलेंगे

बीजेपी मंत्री गोपाल भार्गव ने जननेता दिवंगत बृजेन्द्र सिंह राठौर को बताया असुर, बेटे नितेंद्र ने कहा- अपने पिता के दिए संस्कारों के नाते मैं जवाब नहीं दूंगा

Updated: Sep 04, 2021, 05:03 AM IST

पृथ्वीपुर। भारतीय परंपरा में मरणोपरांत दुश्मनों के लिए भी अप्शब्द प्रयोग नहीं किए जाते। लेकिन बीजेपी मंत्री गोपाल भार्गव ने जननेता दिवंगत बृजेन्द्र सिंह राठौर को लेकर शर्मनाक बयान दिया है। बीजेपी मंत्री ने सारी मर्यादाओं को लांघते हुए राठौर को असुर करार दिया है। खास बात यह है कि भार्गव के इस आपत्तिजनक बयान पर बृजेंद्र सिंह राठौर के बेटे नितेंद्र सिंह राठौर ने कहा है कि वे कोई जवाब नहीं देंगे। नितेंद्र ने कहा है कि मेरे पिता ने मुझे ऐसे संस्कार नहीं दिए कि किसी के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग करूं।

दरअसल, मंत्री गोपाल भार्गव गुरुवार को पृथ्वीपुर के सिमरा गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां वे लोगों को संबोधित करते हुए सारे मर्यादा भूल गए। उन्होंने पृथ्वीपुर के जनप्रिय नेता दिवंगत बृजेन्द्र सिंह राठौर का बिना नाम लिए कहा कि, 'यहां मैने असुरों का आतंक देखा है। इस असुर ने क्षेत्र का कोई काम नहीं किया सिर्फ लोगों को लड़ाने का काम किया। मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन वे यहां विधायक रहे, मंत्री रहे।' भार्गव के इस बयान से स्पष्ट है कि वे राठौर के बारे में बोल रहे थे। 

बीजेपी मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं राठौर के समर्थक इस बयान से आक्रोशित हो गए हैं। हालांकि, राठौर के बेटे नितेंद्र सिंह राठौर में उन्हें कोई कटु जवाब नहीं दिया है। नितेंद्र ने दो टूक कहा है कि आप अपनी भाषा बोलो, हमारे संस्कार बोलेंगे। आप अनर्गल बोलो और हम प्यार से बोलेंगे।' 

स्वभाविक है कि मरणोपरांत पिता के बारे में ऐसी बातें सुनकर नितेंद्र सिंह राठौर को तकलीफ हुई होगी। यह नितेंद्र के पोस्ट से भी समझा जा सकता है। इसमें उन्होंने कहा है कि मेरे पूज्य पिताजी के बारे में जो बोला गया, वैसे शब्दों का इस्तेमाल कोई भी आम व्यक्ति दिवंगत लोगों के बारे में नहीं करता। उन्होंने कहा, 'अपने पिता से मिले संस्कारों के नाते मैं आपको कोई जवाब नहीं दूंगा। लेकिन यकीन मानिए आपने जिन अप्शब्दों का प्रयोग किया है उसका करार जवाब पृथ्वीपुर की जनता अपने लाडले नेता के सम्मान में आपको मतदान के माध्यम से जरूर देगी। आपका भतीजा! नितेंद्र बृजेंद्र सिंह राठौर।'

यह भी पढ़ें: MP शांति का टापू, सौहार्द बिगाड़ने में जुटे संघी प्रवृति के लोग, माहौल खराब करना संघियों का एजेंडा: अरुण यादव

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वायरस के चपेट में आने से कांग्रेस के कद्दावर व पूर्व मंत्री नेता बृजेन्द्र सिंह राठौर की मौत हो गई थी। टीकमगढ़ जिले के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार बृजेन्द्र सिंह पृथ्वीपुर से विधायक थे। राठौर के निधन के बाद पृथ्वीपुर सीट खाली हो गया और वहां अब उपचुनाव होने हैं। उपचुनाव को लेकर ही बीजेपी मंत्री ने राठौर को लेकर अप्शब्द कहने लगे।