सरकार मेरी मर्ज़ी से चलेगी, किसी को दिक़्क़त है तो बताए, हटाने में समय नहीं लगेगा: CM शिवराज

मौजूदा शिवराज सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री ने तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें चेताया है कि प्रशासन को सरकार के हिसाब से चलना होगा, जिस भी अधिकारी को इसमें परेशानी हो, उसे बदलने में देर नहीं लगाई जाएगी

Updated: Mar 24, 2022, 03:45 AM IST

भोपाल। शिवराज सरकार के चौथे टर्म में दो साल पूरे होने के मौके पर CM ने तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त तेवर दिखाते हुए कहा है कि, 'सरकार मेरी मर्जी से चलेगी, जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं, उसका पूरा पालन करें। जिसे भी दिक्कत है, वह बता दे। मुझे ऐसे अधिकारियों को बदलने में वक्त नहीं लगेगा।'

दरअसल, सीएम चौहान बुधवार देर रात मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री और आला अफसरों की बैठक ले रहे थे। इस दौरान अधिकारियों और मंत्रियों को सीएम ने वीकली एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए। सीएम शिवराज ने कहा कि, 'आज के ही दिन दो साल पहले यानी 23 मार्च 2020 को शपथ लेने के बाद मैने इसी समय, इसी सभा कक्ष में कोविड की बैठक ली थी। आज फिर इसी जगह बैठक ले रहा हूं। कोविड की 500 से ज्यादा बैठकें की है। दो साल बाद आज हम फिर संकल्प लें, जो भी सुधार की जरूरत है, उसे पूरा करें।'

यह भी पढ़ें: ग्वालियर: पुलिस के सामने फौजी की प्रेग्नेंट पत्नी के साथ मारपीट, कपड़े फाड़े और रेप की धमकी भी दी

सीएम शिवराज ने इस दौरान कहा कि मैं भी खूब मेहनत करता हूं, आप भी प्रदेश को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ें। सीएम ने इस दौरान सिवनी, शहडोल, रतलाम, रायसेन जिले की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि, 'महिला अपराध, बेटियों से जुड़े अपराधों के मामले हमें दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे अपराधियों को छोड़ना नहीं है। लोगों को भय के साए में रखने वालों पर सख्त कार्रवाई करनी है। कई जिलों में अपराधियों को चिन्हित कर सख्ती किया है। ये कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए।'

सीएम शिवराज ने इस दौरान मंत्रियों को रोडमैप बनाने का निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'हम सभी पचमढ़ी में भी बैठने वाले हैं। जो बजट में है, उसके अनुसार सभी मंत्री रोडमैप तैयार करें। सभी का रोडमैप मुझे चाहिए।' सीएम ने मंत्रियों को चार तरह के एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी को वीकली एक्शन प्लान में बताना होगा कि वह किस सप्ताह में क्या करेंगे। इसके अलावा मासिक, त्रैमासिक और अर्धवार्षिक के साथ वार्षिक एक्शन प्लान भी तैयार करना होगा। यह प्लान सीएम डैशबोर्ड में डालेंगे, ताकि गुणवत्ता पूर्ण और समय पर काम करें।