ग्वालियर: JAH के ट्रॉमा सेंटर में AC ब्लास्ट होने से लगी आग, वेंटिलेटर सपोर्ट हटने से कांग्रेस नेता की मौत
ग्वालियर के प्रमुख अस्पताल जेएएच के ट्रामा सेंटर के AC में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया और एक मरीज की मौत हो गई। ट्रामा सेंटर में 10 मरीज भर्ती थे। एसी में आग लगने व विस्फोट की जांच प्रबंधन कर रहा है।
ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल के सबसे बड़े अस्पताल JAH के ट्रामा सेंटर आइसीयू में मंगलवार की सुबह सात बजे सीलिंग एसी फटने से आग लग गई। आइसीयू में धुआं भर जाने से मची अफरा-तफरी के बीच परिजन आग पर काबू पाने के साथ मरीजों को बचाने में जुट गए। इसी उठापटक में वेंटिलेटर सपोर्ट हट जाने से एक मरीज की मौत हो गई।
हादसा मंगलवार सुबह 7 बजे AC का कम्प्रेसर पाइप फटने से हुआ। उस वक्त ICU में 10 मरीज थे। सात की हालत गंभीर थी। हादसे में जान गंवाने वाले शिवपुरी के आजाद खान (55) को तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ICU में वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। आजाद खान शिवपुरी कांग्रेस के जिला महामंत्री थे। अन्य 9 मरीजों को न्यूरोलॉजी के ICU में शिफ्ट किया गया है।
ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लगते ही मेडिकल स्टाफ हरकत में आया। फायर एस्टिंग्विशर (अग्निशमन यंत्र) से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फॉल्स सीलिंग और एक बेड आग पकड़ चुका था। पूरे ICU में धुआं भर गया। वहां भर्ती सभी 10 मरीज वेंटिलेटर पर थे। ऐसे में उनको शिफ्ट करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। JAH के ट्रॉमा सेंटर में फिलहाल कुल 48 मरीज हैं।
हादसे के चश्मदीद और आजाद खान के बेटे आबिद खान ने मीडिया से कहा कि एसी में आग लगने पर आइसीयू में धुंआ भर रहा था। सभी लोग अपने-अपने मरीजों को बाहर निकालने में जुटे थे। हम भी अपने पिता को बाहर निकाल रहे थे इसी दौरान उनका वेंटिलेटर सपोर्ट हट गया। हमने डाक्टरों को बुलाया किसी ने नहीं सुनी इसके बाद हमने खुद ही वेंटिलेटर लगाया। इसके बाद डाक्टर आए और बताया कि इनकी दिल की धड़कन बंद हो गई हैं।