उज्जैन में तेज रफ्तार एसयूवी पेड़ से टकराई, भाजपा नेता के दामाद और भांजे की मौत, बेटा-बेटी गंभीर रूप से घायल
रविवार रात उज्जैन- मक्सी रोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रवि पांडेय के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
उज्जैन| रविवार रात उज्जैन- मक्सी रोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रवि पांडेय के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मक्सी से लगभग 15 किलोमीटर पहले कायथा मोड़ पर उनकी एसयूवी बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। इस भयावह हादसे में रवि पांडेय के दामाद नीतीश भारद्वाज (35) और 16 वर्षीय भांजे अटल की मौत हो गई। जबकि बेटे मयंक और बेटी वंशिका गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे का कारण कार की तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने को बताया जा रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी का इंजन 300 मीटर दूर जा गिरा। कार के अगले हिस्से के चकनाचूर हो जाने से अंदर फंसे शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ा। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त कार की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी।
परिवार में 16 दिसंबर को शादी समारोह होना है। इसी सिलसिले में रवि पांडेय के दामाद नीतीश भारद्वाज गाजियाबाद से मक्सी आ रहे थे। उन्हें नागदा जंक्शन से लेने के लिए रवि पांडेय के बेटे मयंक, बेटी वंशिका और भांजा अटल एसयूवी में गए थे। नीतीश को लेकर ये सभी रात करीब 12.30 बजे नागदा से मक्सी के लिए रवाना हुए। कायथा मोड़ पर पहुंचने के बाद गाड़ी बेकाबू होकर सड़क से उतर गई और पेड़ से टकरा गई।
यह भी पढ़ें: MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 15 IAS अफसरों के हुए तबादले, नीरज मंडलोई को PWD का अतिरिक्त प्रभार
हादसे के समय कार में मौजूद एयर बैग ठीक से काम नहीं कर पाए। ड्राइवर सीट पर बैठे मयंक का एयर बैग खुलने के कारण उनकी जान तो बच गई, लेकिन उनकी हालत गंभीर है। वहीं नीतीश की सीट का एयर बैग न खुलने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे अटल ने भी दम तोड़ दिया। वंशिका को भी गंभीर चोटें आई हैं।