कंटेनर में घुसी नरोत्तम मिश्रा के PA की कार, दर्दनाक हादसे में दो की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

राजगढ़ में आगरा-मुंबई हाइवे पर हुआ हादसा, इस दौरान कार में सवार नहीं थे गृहमंत्री के पीए गोपीलाल वर्मा

Updated: Aug 02, 2021, 10:49 AM IST

Photo Courtesy: Freepress Journal
Photo Courtesy: Freepress Journal

राजगढ़। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पीए की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटनाग्रस्त कार ग्वालियर निवासी गृहमंत्री के निजी सचिव गोपीलाल वर्मा की है। हालांकि, हादसे के वक़्त गोपीलाल वर्मा कार में सवार नहीं थे।

मामला राजगढ़ जिले के आगरा-मुंबई हाईवे का है। पुलिस के मुताबिक जिले के सरेड़ी गांव निवासी कन्हैयालाल सोमवार सुबह जब घर से खेत पर काम के लिए जा रहे थे तब तेज रफ्तार कार (MP 07 CD 8618) ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे एक ट्रक-कन्टेनर में घुस गई।

यह भी पढ़ें: BJP नहीं होती तो राम समुद्र में होते, कब तक सड़क-नालियों के पीछे वोट दोगे- गुलाबचंद कटारिया

कन्टेनर के साथ यह टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार को चला रहे प्रताप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य सवार सन्नी नाहर और सूरज गुप्ता के पैरों में चोट लगी है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये दोनों बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। वहीं एक अन्य व्यक्ति जो कार में बैठा था वह पूरी तरह सुरक्षित है।