BJP नहीं होती तो राम समुद्र में होते, कब तक सड़क-नालियों के पीछे वोट दोगे: गुलाबचंद कटारिया

वोटों के ध्रुवीकरण के चक्कर में बीजेपी नेता ने दिया विवादास्पद बयान, लोग बोले- बीजेपी नहीं होती तो भगवान राम रावण से हार गए होते, बीजेपी ने ही राम को बचाया

Updated: Aug 02, 2021, 03:38 PM IST

उदयपुर। भगवान राम के नाम पर राजनीति वैसे तो बीजेपी का पुराना हथकंडा माना जाता रहा है, लेकिन इस बार बीजेपी ने वोटों के ध्रुवीकरण के चक्कर में सारी सीमाएं पार कर दी है। राजस्थान के बीजेपी नेता ने कहा है कि यदि हमारी पार्टी नहीं होती तो भगवान राम आज समुद्र में ही होते। उन्होंने जनता से कहा है कि वे कबतक सड़क और नालियों के लिए वोट करते रहेंगे? यदि उन्होंने बीजेपी को वोट नहीं दिया तो भगवान राम उन्हें कोसेंगे।

भगवान राम के नाम पर विवादित बयान देने वाले ये नेता राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया हैं। कटारिया राजस्थान के वल्लभनगर में विधानसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार को यह अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, 'सड़क नालियां तो बनती रहेगी। लेकिन यदि आपने बीजेपी को वोट नहीं दिया तो भगवान भी आपको कोसेंगे। क्योंकि बीजेपी नहीं होती तो भगवान राम आज समुद्र में होते।' 

गुलाबचंद कटारिया यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि यदि आपके और मेरे बाप-दादा तलवार नहीं उठाते तो आज हम जनेऊ पहनने के लायक नहीं बचते। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, 'इस बार आप देशद्रोहियों का साथ ना दें। सिर्फ बीजेपी को सत्ता में लाएं ताकि राष्ट्र निर्माण में मजबूती मिल सके।' 

इस अजीबोगरीब बयान के लिए कटारिया की चौतरफा फजीहत हो रही है। लेखक रामकुमार सिंह ने उनपर तंज कसते हुए कहा है कि यदि बीजेपी नहीं होती तो भगवान राम लंका में रावण से युद्ध भी हार जाते हैं। सिंह ने ट्वीट किया, 'बीजेपी ने ही राम को बचाया है, वरना राम रावण से लड़ाई हार जाते। कब तक पेट्रोल डीजल, सड़क नाली रोटी के लिए वोट दोगे। हे आर्यावर्त के लोगो, इंसान को नहीं, भगवान को बचाओ। मेरे देश को इस वक़्त वैक्सीन से ज्यादा मनोचिकित्सकों की जरूरत है।' 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया कि, 'गुलाब चंद कटारिया जी हैं तो मेरे शहर के, लेकिन कृपया इन्हें सुन कर मेरे खूबसूरत शहर उदयपुर के बारे में मन में कोई छवि ना बनाएँ।'