करोड़पति पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर ED की रेड, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में तलाशी
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ED ने सौरभ के घर और ठिकानों पर छापेमारी की है।
भोपाल। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। गोल्ड-कैश कांड में भोपाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। सौरभ ने गुरुवार (26 दिसंबर) को अपने वकील राकेश पाराशर के जरिए अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। इसी बीच ED ने सौरभ के घर और ठिकानों पर छापेमारी की है।
ईडी की टीम सुबह भोपाल और ग्वालियर स्थित सौरभ के घर और दफ्तर पहुंच गई। लोकायुक्त और आयकर विभाग के बाद अब ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है। ED अभी तक भोपाल में सौरभ शर्मा के तीन ठिकानों पर पहुंची है। ED ने अरेरा कॉलोनी स्थित जयपुरिया स्कूल का ऑफिस पर रेड मारी है। यहां पर चेतन सिंह गौर रहता था और स्कूल का ऑफिस चलाता था।
इसके अलावा ईडी की टीम सुबह करीब 5 बजे से भोपाल में अरेरा कॉलोनी ई-7 स्थित मकान नंबर 78 और 657 में भी पड़ताल कर रही है। फिलहाल, अधिकारी दीवारों और फर्श की मेटल डिटेक्टर और अन्य आधुनिक उपकरणों के साथ जांच कर रहे हैं।अफसरों को आशंका है कि जिस तरह लोकायुक्त के छापे के दौरान सौरभ के घर में टाइल्स के नीचे ढाई किलो चांदी मिली थी, उसी तरह इन ठिकानों पर और भी सोना और चांदी छिपाकर रखा गया है।
उधर, ग्वालियर के बहोड़ापुर स्थित सौरभ शर्मा की कोठी पर सुबह 5 बजे ही पुलिस फोर्स के साथ ईडी ने दबिश दी। फिलहाल, घर के बाहर फोर्स तैनात है और अंदर अफसर सर्चिंग कर रहे हैं। हालांकि, ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि रेड किसकी है, यह अभी उनको भी नहीं पता है। किसी भी जांच एजेंसी ने ग्वालियर पुलिस से संपर्क नहीं किया है।
पड़ोस में रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी मुनीष राजौरिया ने बताया कि ये डॉ. राकेश शर्मा का घर है। उनके दो लड़के सचिन और सौरभ शर्मा हैं। सचिन छत्तीसगढ़ में नौकरी करता है। सौरभ भोपाल में ही रहता था। यहां उसका बहुत कम आना-जाना होता है।
यह भी पढे़ं: टिकिट के पैसे नहीं होने पर युवक ने उठाया जान का जोखिम, ट्रेन के नीचे छिपकर किया 250km का सफर
जबलपुर में शास्त्री नगर स्थित बिल्डर व सौरभ शर्मा के बहनोई रोहित तिवारी के घर पर भी भोपाल से ईडी की टीम पहुंची है। जबलपुर में सौरभ शर्मा का ससुराल है। सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारी रोहित के परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं। सौरभ ने अपनी पत्नी दिव्या के भाई शुभम तिवारी के नाम से करोड़ों का निवेश किया है। इसके अलावा दोस्त चेतन सिंह गौर और बहनोई रोहित तिवारी के नाम भी निवेश का पता चला है। ईडी की टीम इसकी पड़ताल में जुटी है।