Indore Axis Bank loot case : लुटेरो से मुठभेड़ में 5 पुलिसकर्मी घायल
Crime in MP : 1 मिनट में 5 लाख की लूट का बंटवारा करने में फंसे लुटेरे, दो बदमाशों को पैर में लगी गोली

रविवार सुबह इंदौर पुलिस और बैंक लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं तो दो लुटेरों को गोली लगी है। बैंक लुटेरों का एक अन्य साथी फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाशी में जुट गई है।
इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि रविवार सुबह बैंक लुटेरों और इंदौर पुलिस में मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में दो लुटेरों को गोली लगी है। डीआईजी ने बताया कि लुटेरों के पास से दो पिस्टल और बैंक से लूटे हुए तीन लाख रुपए रुपए बरामद किए गए हैं। तो वहीं लुटेरों का एक अन्य साथी अभी फरार है। सभी घायलों को इंदौर के एमवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
दिन दहाड़े बोला था एक्सिस बैंक पर धावा
इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में शुक्रवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक्सिस बैंक डकैती की थी। चार बदमाशों ने एक मिनट से भी कम समय में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। चारों बदमाश बैंक में घुसकर सीधे कैश काउंटर पर पहुंचे और वहां रखा बैग उठाकर भाग गए। बैग में 5 लाख 34 हजार रुपये थे। बैंक लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। जिसके बाद से ही इंदौर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी थी। रविवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि चार बदमाश सुपर कॉरिडोर इलाके में बैठकर एक जगह शराब खोरी कर रहे हैं। और बैंक लूट के पैसों का बंटवारा कर रहे हैं। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने हमला बोल दिया। जिसमें दो लुटेरों के साथ पांच पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। मुठभेड़ में एएसपी शशिकांत कनकने, सीएसपी निहित उपाध्याय, बाणगंगा टीआई राजेंद्र सोनी, आरक्षक राहुल शर्मा और मुकेश घायल हुए हैं।