क्या बच्चों को जहर दे दें, व्यथित ठेले वालों ने सड़क पर फेंके फल, अनलॉक ने बावजूद तंग कर रहे अधिकारी

इंदौर में नगर निगम कर्मचारियों ने फल विक्रेताओं का तराजू-बाट जब्त किया, व्यथित ठेले वालों ने सड़कों पर फेंक दिए फल, एक कार के सामने लेट गया

Updated: Jun 02, 2021, 04:46 AM IST

Photo Courtesy: Bhaskar
Photo Courtesy: Bhaskar

इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार ने राज्यभर में मंगलवार से अनलॉक लागू कर दिया है। अनलॉक के बावजूद इंदौर में नगर निगम टीम द्वारा ठेले वालों को परेशान करने की खबर सामने आई है। इंदौर में निगम की कार्रवाई से व्यथित फल बेचने वालों ने सड़कों पर फल फेंककर खूब हंगामा किया। हंगामे के दौरान उन्होंने पूछा कि क्या वे अपने बच्चों को जहर दे दें?

मामला इंदौर के अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पास का है। बताया जा रहा है कि यहां स्कीम नंबर 140 के चौराहे पर कुछ लोग ठेले पर फल बेच रहे थे। इस दौरान नगर निगम के कर्मचारी आए और तराजू-बाट जब्त कर ले गए। इसी बात से व्यथिय फलवालों ने हंगामा किया। फल वालों ने गुस्से में सड़क पर फल फेंक दिया। एक फल विक्रेता इस दौरान रोते-रोते सड़क पर लेट गया और कहने लगा कि गाड़ी चढ़ाकर मार दो मुझे। 

ठेला संचालकों का कहना है कि प्रशासन ने फलों की बिक्री से रोक हटा ली है, लेकिन फिर भी हमें बेचने से रोका जा रहा है। एक फल विक्रेता ने कहा, 'हम फल नहीं बेचेंगे तो अपने बच्चों को क्या खिलाएंगे। क्या बच्चों को जहर दे दें? या खुद जहर खाकर मर जाएं? निगम के लोग मनमाना पैसा मांगते हैं और नहीं देने पर तराजू-बाट जब्त कर लेते हैं। तराजू के बिना हम फल कैसे बेचें?'