उंगली पर निशान खोलेगा पोल

शराब खरीदने वाले व्यक्ति की उंगली पर स्याही का निशान लगा कर दोबारा लाइन में लगने पर रखी जाएगी नजर

Publish: May 07, 2020, 12:29 PM IST

चुनावों के समय में मतदान कर उंगली पर लगाई जाने वाली स्याही अब शराब खरीदने वालों की उंगली पर लगाई जा रही है। जी हाँ, ये अनूठा मामला प्रदेश के सिवनी-मालवा में सामने आया है। जहां शराब खरीदने वालों की उंगली पर स्याही का निशान लगाया।

दरअसल लॉक डाउन के बाद जैसे ही देश में शराब की दुकाने खोली गईं, लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। शराब दुकानों के बाहर हज़ारों लोग लम्बी कतारों में लगे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इन तस्वीरों से सबक लेते हुए होशंगाबाद की सिवनी-मालवा तहसील में शराब खरीदने वालों की उंगली पर स्याही का निशान लगाने का निर्णय लिया एसडीएम रविशंकर राय ने।

यहां कराया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

यहां शासन के आदेश पर बुधवार दोपहर एक बजे अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानें खोली गईं। शराब दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए प्रशासन ने चूने से गोले बना दिए थे। तय दूरी पर बनाए गए गोले में खड़े होकर ग्राहक शराब दुकान पर पहुंचे, लेकिन शराब देने के साथ ही ग्राहक की उंगली पर दुकान के कर्मचारी ने चुनाव में उपयोग होने वाली नीली स्याही लगा दी। दुकानदारों ने बताया एसडीएम की ओर से उन्हें स्याही दी गई और निर्देश दिए गए शराब खरीदने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की उंगली पर स्याही का निशान लगाया जाए।

शासन का निर्देश नहीं

एसडीएम रविशंकर राय के मुताबिक़ शासन की ओर से शराब खरीदारों की उंगली पर स्याही लगाने के कोई निर्देश नहीं हैं। लेकिन शराब दुकानों पर भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उन्होंने तहसील में यह व्यवस्था की है। इससे एक बार शराब ले जाना वाला व्यक्ति दोबारा कतार में लगकर व्यवस्था भंग नहीं करेगा।