बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में, बेटे, बहू, सास सभी की रिपोर्ट आई पॉज़िटिव

मालिनी गौड़ फिलहाल होम आइसोलेशन में चली गई हैं, कुछ महीने पहले वे खुद कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं

Publish: Apr 15, 2021, 09:07 AM IST

इंदौर। इंदौर की पूर्व मेयर और मौजूदा बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया। गौड़ की 90 वर्षीय सास, तीनों बेटे, दोनों बहू और चार वर्षीय पोती को कोरोना का संक्रमण हो गया है। हालांकि मालिनी गौड़ की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 

यह भी पढ़ें : उम्र होने के बाद तो मृत्यु होती ही है, मौत को कोई रोक नहीं सकता, शिवराज के मंत्री का विवादित बयान

मालिनी गौड़ ने मीडिया को बताया कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन परिवार के अन्य लोगों के कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। गौड़ ने बताया कि उनका पूरा परिवार घर में ही इलाज हो रहा है। बीजेपी विधायक खुद चार महीने पहले कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। 

यह भी पढ़ें : ऑक्सिजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, वैक्सीन के बाद अब RT-PCR किट की कमी, इयरबड से लिया जा रहा था दिग्विजय सिंह का सैंपल

फिलहाल इंदौर के साथ साथ पूरे प्रदेश के कोरोना से हालात बेकाबू हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में बुधवार को कोरोना के 1693 नए मामले सामने आए। लागातार तीसरे दिन इंदौर में 1500 से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। शहर में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 84 हज़ार 290 हो गई है।