MP By Election Results 2020: जैसे नतीजे आएंगे हम स्वीकार करेंगे, नतीजों के रुझान पर बोले कमल नाथ

कमलनाथ ने कहा कि हम जनता के फैसले का सम्मान करेंगे

Updated: Nov 10, 2020, 09:20 PM IST

Photo Courtesy: Times Now
Photo Courtesy: Times Now

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनावों के रुझान कांग्रेस के लिए मायूसी भरे रहे हैं। रुझानों से अब तस्वीर साफ हो चली है कि बीजेपी अपनी सत्ता बचाने में कामयाब हो गयी है। लिहाज़ा पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आंशिक तौर पर अपनी हार स्वीकारते हुए कहा है कि जनता का जो भी फैसला होगा हम उसे स्वीकार करेंगे। 

कमलनाथ ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, परिणाम पूरे आने दीजिए, हम जनादेश का सम्मान करेंगे, मतदाताओं का धन्यवाद करेंगे। कमलनाथ ने कहा, 'प्रजातंत्र में मतदाताओं का जो भी निर्णय होता है वो स्वीकार करते हैं। जैसे नतीजे आएंगे हम उसे स्वीकार करेंगे।' अब तक सामने आए रुझानों के अनुसार बीजेपी 20 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार सात सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। जिनमें सुमावली, दिमनी, अंबाह, गोहद, करैरा और ब्यावरा शामिल हैं। 

और पढ़ें : उदित राज: जब मंगल ग्रह पर जाने वाले उपग्रह को नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नहीं हो सकता

एक तरफ जहां कांग्रेस खेमे में मायूसी छा गई है तो वहीं बीजेपी में जश्न का माहौल बन गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मिठाइयां खिला रहे हैं। शुरूआती रुझानों में बढ़त मिलता देख बीजेपी अब अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हो गई है।