भाजपा के सात लोग कपड़ा सिलवाए हुए हैं, शपथग्रहण कमलनाथ ही करेंगे: सुरखी में बोले दिग्विजय सिंह

भाजपा की सरकार जनसेवा के बजाए स्वयंसेवा करती है, शिवराज सिंह चौहान को 20 साल बाद लाड़ली बहनों की याद आ रही है: दिग्विजय सिंह

Updated: Apr 12, 2023, 02:59 PM IST

सागर। कांग्रेस के कद्दावर नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन दिनों बुंदेलखंड क्षेत्र के दौरे पर हैं। बुधवार को सिंह ने सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जैसीनगर में प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में सीएम पद के कई दावेदार हैं। सात लोग कपड़ा सिलवाए हुए हैं, लेकिन अंत में शपथग्रहण कमलनाथ ही करेंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान सिंह ने कहा कि, 'MP में बीजेपी जब-जब सरकार में आती है तो वो जनसेवा के बजाए स्वयंसेवा करती है। अच्छे लोग भी जो बीजेपी में जाते हैं बिगड़ जाते हैं। अब यहां के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत न जाने कितना पैसा लेकर भाजपा में गए। वो भी जनसेवा नहीं व्यवसाय कर रहे हैं। वे कहते हैं कि मुझे बीजेपी-कांग्रेस से मतलब नहीं। कोई भी काम होगा तो उनकी कंपनी करेगी। कोई भी ठेका होगा तो उनकी कंपनी करेगी। सरपंच जो चुनकर आए हैं वे भी दुखी उन्हे कोई काम नहीं मिलता।'

सिंह ने किसानों को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि, 'अभी गेहूं की तुलाई का मौसम है। यहां जो खरीदी केंद्र हैं वहां तीन-चार दिन से किसान खड़े हैं लेकिन खरीद नहीं हो रही है। हर बोरी पर पंद्रह रुपए अलग से लिए जाते हैं। ये पैसा किसके लिए है? कहां जा रहा है? शिवराज कहते हैं कि किसान पुत्र हैं, किसानों को लूटा जा रहा है, 15 रुपए जो एक्स्ट्रा लिया जा रहा है। ये पैसा किसके खाते में जमा हो रहा है? अगर एक करोड़ बोरी भी खरीदी हुई तो 15 करोड़ रुपए वसूले जाते हैं। ये कहां जाते हैं? अब तो सुरखी में भाजपा के लोग भी दुखी हैं। सुबह कई लोग मिले मुझे जिन्होंने चना खाकर जनसंघ के जमाने से प्रचार किया। वे दुखी हैं की जिन आदर्शों के लिए उन्होंने जनसंघ और आरएसएस का बल्ला पकड़ा था वह चला गया। अब सिर्फ एक आदर्श बचा है वसूली।'

सिंह ने आगे कहा, 'आज पंचायती राज तबाह हो गया। हमारी सरकार ने पंचायतों को अधिकार था। जनपद पंचायत, जिला परिषद के अध्यक्षों और सदस्यों को अधिकार था। अब हाल ये है कि सरपंच अपने अधिकार क्षेत्र के काम को भी मंजूरी नहीं दे सकते।' सिंह ने सीएम चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें 20 साल बाद बहनों की याद आ रही है। लाड़ली बहना योजना पहले लागू क्यों नहीं की। उसके नियम भी इतने कठिन बना दिए की फॉर्म भरने में डेढ़ हजार खर्च हो रहे हैं और उसमें भी दलाली हो रही है। हमने किसानों का कर्ज माफ शुरू कर दिया था। लेकिन कांग्रेस के बेईमान विधायक करोड़ो रुपए लेकर चले गए। हमारी सरकार बनती है तो जिनका कर्ज माफ नहीं हुआ उनका कर्ज हम माफ करेंगे।'

सिंह ने आगे कहा, 'जब कांग्रेस की सरकार आती है बिजली सस्ती हो जाती है। हमने 10 साल मुफ्त बिजली दी। कमलनाथ जी आए तो बिजली बिल हाफ कर दिया। लेकिन बीजेपी के आते ही बिल बढ़ गई, वसूली ज्यादा होने लगी। अभी सागर के देवरी का वीडियो आया था।  महिला नहा रही थी और बिजली विभाग के लोग फर्नीचर, पलंग उठाकर ले जा रहे हैं। भाजपा सरकार ने उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में टंकी दिया और गैस की कीमत 400 से बढ़ाकर 1200 कर दिया। हमारी सरकार आएगी तो हम गैस की टंकी 500 में देंगे। गरीब बहनों को 1500 रुपए महीने दिया जाएगा। रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे।'

यह भी पढ़ें: कुर्सी किसी की सगी नहीं होती, जिस दिन कुर्सी गई तो क्या हश्र होगा, भाजपा मंत्रियों पर बरसे दिग्विजय सिंह

सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, 'मैं गुलाम की तरह काम कर रहे अधिकारियों की आगाह कर रहा हूं, कांग्रेस पार्टी ऐसे अधिकारियों की सूची बना रही है जो नियम कानून और संविधान के तहत काम नहीं करते। जो भाजपा नेताओं के हुक्म के आधार पर करते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।' सिंह ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा, 'माधवराव सिंधिया का एक वीडियो है जिसमें वह कह रहे हैं की बीजेपी जिस तरह से सांप्रदायिकता फैला रही है वह देश के लिए खतरा है। वही वीडियो ट्वीट कर मैंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूछा है कि आप वहां चले गए... आपके पिता ने कहा था की भाजपा देश के लिए खतरा है।'

गद्दार वाले बयान पर सिंह ने कहा कि, 'गुलाम नबी आजाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने सबकुछ दिया। ऐसे लोग जब पार्टी छोड़कर जाएंगे उन्हें क्या कहा जाए? भाजपा के सीएम चेहरे को लेकर सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि शिवराज जी पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं। उधर भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्र तैयारी में हैं। नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और वीडी शर्मा भी तैयारी कर रहे हैं। भाजपा के सात लोग सूट सिलवाए हुए हैं। लेकिन मौका किसी नहीं मिलेगा। क्योंकि शपथग्रहण कमलनाथ जी करेंगे।'