Shivraj Singh Chouhan: सीएम शिवराज चौहान को गर्मा-गर्म खाना नहीं मिला तो खाद्य अधिकारी निलंबित

इंदौर प्रवास के दौरान ठंडा खाना मिलने से भड़के सीएम शिवराज, खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक पर कार्रवाई

Updated: Sep 26, 2020, 05:26 PM IST

Photo Courtsey : OneIndia
Photo Courtsey : OneIndia

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इंदौर यात्रा के दौरान उन्हें खाना परोसने में हुई चूक का खामियाजा खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक मनीष स्वामी को भुगतना पड़ा है। सीएम के प्रोटोकॉल में लापरवाही बरतने पर जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

बताया जा रहा है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में 50 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। इस दौरान वे तय कार्यक्रम से दो घंटे लेट पहुंचे। उन्हें शाम 6 बजे इंदौर पहुंचना था, लेकिन वे रात 8 बजे पहुंच सके। इसके बाद खराब मौसम को देखते हुए उन्होंने हेलिकॉप्टर की बजाय कार से भोपाल जाने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि लगातार व्यस्तता के चलते सीएम खाना नहीं खा पाए थे और उन्होंने कलेक्टर मनीष सिंह को खाना पैक कर गाड़ी में रखने के निर्देश दिए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर खाद्य अधिकारी मनीष स्वामी ने सीएम के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक खाना शाम 6 बजे ही बनवा लिया था। लेकिन सीएम दो घंटे लेट हो गए और वे रात नौ बजे के बाद यानि तीन घंटे बाद इंदौर से रवाना हो पाए। शाम 6 बजे बनाकर पैक किया खाना तब तक ठंडा हो चुका था और रोटियां सख्त हो गयी थीं। ठंडी औऱ सख्त रोटियां देखकर सीएम शिवराज भड़क गए।

और पढ़ें: Narottam Mishra सुबह का वादा शाम को भूले नरोत्तम मिश्रा, सीएम शिवराज की मौजूदगी में फिर नहीं लगाया मास्क

सीएम की नाराज़गी देखकर कलेक्टर मनीष सिंह ने फौरन कार्रवाई की और खाद्य अधिकारी मनीष स्वामी को निलंबित कर दिया। कलेक्टर मनीष सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रोटोकॉल के तहत भोजन जिस गुणवत्ता का होना चाहिए था उसमें भारी चूक की गई और भोजन पैक करते समय पूरे प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ। इसलिए सेवा आचरण नियम के तहत यह कार्रवाई गई है।