बड़वानी में आदिवासी युवक को बीच बाजार पीटा, पत्नी के साथ भी की अभद्रता, वीडियो वायरल

जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर लोकेश मुजाल्दा ने मामले में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मुख्यमंत्री और कमिश्नर को टैग करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

Updated: Mar 13, 2024, 11:04 AM IST

बड़वानी। मध्य प्रदेश में आदिवासियों के साथ अत्याचार की घटनाएं नहीं थम रही हैं। बड़वानी जिले में आदिवासी युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां युवक को बीच बाजार में पीटा गया। इतना ही नहीं बीच बचाव में आई पत्नी के साथ भी अभद्रता की गई।

घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे की है। बड़वानी शहर के बस स्टैंड पर रितेश वर्मा की पान की दुकान है। उसका आदिवासी दंपती से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी। आरोपी के साथी ने दंपती के साथ गाली-गलौज की।

इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसके वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित पक्ष को शिकायत करने के लिए बुधवार को थाने बुलवाया गया है।

जयस ने इस घटना की निंदा की है। जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर लोकेश मुजाल्दा ने मामले में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मुख्यमंत्री और कमिश्नर को टैग करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।