MP Crime updates : धार में आठ साल की बच्ची से रेप
MP crime news : धार पुलिस ने मासूम से दुष्कृत्य के आरोप में 22 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया है।

मध्यप्रदेश में लॉकडाउन के दौरान भी लगातार बलात्कार के मामले आ रहे हैं। छतरपुर के बाद अब धार जिले में एक नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कथित आरोपी 22 वर्ष का है वहीं पीड़ित बच्ची 8 साल की है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व पूछताछ जारी है।
Madhya Pradesh: An 8-year-old girl was allegedly raped by a 22-year-old-man in Dhar district, yesterday. Police say, "A case has been registered and the accused has been arrested. We are investigating the matter". pic.twitter.com/j7YX73ri0S
— ANI (@ANI) June 6, 2020
मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से लगातार मानवता को शर्मसार करने वाली खबरें आ रही हैं। प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान एक के बाद एक बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है। धार जिला पुलिस ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि आरोपी 22 वर्ष का है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।